Trending Photos
Covid cases in Mumbai: देश के कई राज्यों में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ता जा रहा है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले राजधानी मुंबई में कोविड के 1,956 केस दर्ज हुए हैं. हालांकि इस दौरान किसी भी मरीज की मौत रिपोर्ट नहीं हुई है और 763 मरीजों को पिछले 24 घंटे में बीमारी से छुटकारा मिला है. मुंबई में फिलहाल एक्टिम मामलों की संख्या 9 हजार के पार है.
मुंबई में गुरुवार की तुलना में आज करीब 15 फीसदी ज्यादा मामले सामने आए हैं, इसी के साथ पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 12.74 फीसदी पहुंच गईहै.मुंबई में शुक्रवार को दर्ज हुए 1956 केस 22 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा हैं.
Maharashtra | Mumbai reports 1,956 new Covid cases today. With zero deaths in the city, 763 patients recovered in last 24 hrs. Active cases stand at 9,191 till now pic.twitter.com/Jvj9Iiyl1M
— ANI (@ANI) June 10, 2022
महाराष्ट्र में बीते दिन भी 2800 के करीब मामले दर्ज हुए थे और गुरुवार को मुंबई में 1702 नए केस आए थे. महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रह कोरोना मामलों ने चिंता बढ़ा दी है और एक हफ्ते के दौरान राज्य में नए मामलों की संख्या करीब तीन गुना बढ़ गई है. पहली कोरोना लहर की तरह फिर से महाराष्ट्र कोरोना का सेंटर बनता जा रहा है.
ये भी पढ़ें: लॉरेंस गैंग की रडार पर थे बॉलीवुड के नामी सितारे, जांच में पूरे प्लान का पर्दाफाश
मुंबई के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 655 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2 मरीजों की बीमारी की वजह से मौत भी हुई है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 419 मरीज रिकवर भी हुए हैं और कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2 हजार से ज्यादा है. राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 3.11% हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना के 21044 टेस्ट किए गए हैं.
LIVE TV