रजनीकांत के 'हैंड सिंबल' से आखिर क्यों परेशान है मुंबई की ये स्टार्टअप कंपनी
Advertisement
trendingNow1363481

रजनीकांत के 'हैंड सिंबल' से आखिर क्यों परेशान है मुंबई की ये स्टार्टअप कंपनी

रजनीकांत के प्रशंसक उनको अक्सर हाथों से योग की अपान मुद्रा बनाते हुए देखे होंगे लेकिन एक कंपनी ने कहा है कि उसका लोगो भी उसी तरह का है जैसी मुद्रा अभिनेता बनाते हैं.

रजनीकांत बनाते हैं योग की अपान मुद्रा (फोटो-DNA)

नई दिल्ली: रजनीकांत के प्रशंसक उनको अक्सर हाथों से योग की अपान मुद्रा बनाते हुए देखे होंगे लेकिन एक कंपनी ने कहा है कि उसका लोगो भी उसी तरह का है जैसी मुद्रा अभिनेता बनाते हैं. राजनीति में दस्तक देने जा रहे रजनीकांत को लोग योग की अपान मुद्रा बनाए जाने के लिए जानते हैं. मुंबई के 18 महीने पुराने सोशल नेटवर्किंग एप वोक्सवेब ने कहा है कि यह बिल्कुल उसके लोगो की तरह है.

  1. रजनीकांत का 'हैंड सिंबल' मुंबई की कंपनी के लिए बना परेशानी
  2. रजनीकांत के 'हैंड सिंबल' और कंपनी के लोगो में है समानता
  3. कंपनी ने कहा- हम रजनीकांत की पार्टी को सपोर्ट नहीं करते

कंपनी की मुश्किल बढ़ाएगी मुद्रा
वोक्सवेब के संस्थापक यश मिश्रा ने कहा, ‘‘अगर किसी दूसरी कंपनी या ब्रांड का यही लोगो होता तो यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता. लेकिन, सोशल मीडिया और राजनीतिक दलों में कुछ समान विशिष्टता है जैसे- जनसमूह में उनकी भागीदारी होती है, अपने यूजर बेस के वे करीब होते हैं और भी कई चीज. यह टकराव पैदा करता है.’’

रजनीकांत ने प्रशंसकों की भीड़ के सामने कई बार यह मुद्रा प्रदर्शित की है. अपनी 2002 की फिल्म ‘बाबा’ में भी वह इस मुद्रा को दिखा चुके हैं.

fallback

रजनीकांत ने हाल ही में जो फैंस के साथ मुलाकत की उस दौरान भी उन्होंने इस मुद्रा का इस्तेमाल किया. उनके फैंस भी हाथ की इस मुद्रा के कार्ड के साथ दिखाई दिए.

रजनीकांत और वोक्सवेब का आपस में कोई संबंध नहीं
अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों का पक्ष लेने और उनकी सामग्री को बढ़ावा देने के लिए एल्गोरिदम का इस्तेमाल करने का आरोप लगता है. यश मिश्रा ने कहा कि, उनके लोगो में हालांकि उनके लोगो में अंगूठा भी खुला दिखता है, लेकिन रजनीकांत की हाथ मुद्रा से मिलता-जुलता होने के कारण उनसे कई लोग पूछ चुके हैं कि क्या वे रजनीकांत को सपोर्ट करते हैं.

कार्यकर्ता जुटाने के लिए रजनीकांत ने शुरू किया वेब पेज

कंपनी ने इस मुद्रा पर अभिनेता को पत्र भी लिखा है लेकिन अभी उनकी ओर से जवाब नहीं आया है. यश मिश्रा का कहना है कि अभिनेता की ओर से मिलने वाले जवाब के आधार पर वे आगे क्या किया जाए, इस बारे में निर्णय ले सकेंगे.

उन्होंने कहा कि, हम बस ये कहना चाहते हैं कि हमारी कंपनी का रजनीकांत की पार्टी या उसकी विचारधारा से कोई संबंध नहीं है.

Trending news