Mumbai में बारिश का कहर, खुले गटर में बह गए दो मासूम; 30 घंटे बाद नहीं चल सकता पता
Advertisement
trendingNow1945949

Mumbai में बारिश का कहर, खुले गटर में बह गए दो मासूम; 30 घंटे बाद नहीं चल सकता पता

मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. इसी दौरान हुई दो अलग-अलग घटनाओं में दो मासूम खुले गटर में पानी के तेज बहाव के साथ बह गए. 30 घंटे से जारी सर्च अभियान के बावजूद अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है. 

मुंबई में बारिश के दौरान की तस्वीर (फोटो साभार- IANS).

मुंबई: उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. इससे जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर कई शहरों में पानी जमा होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो यहां मूसलाधार बारिश के दौरान दो मासूम खुले गटर में बह गए. 

  1. मूसलाधार बारिश के दौरान दो मासूम खुले गटर में बह गए
  2. घटना के 30 घंटे बाद भी नहीं चल सका मासूमों का पता
  3. मुंबई के नालासोपारा और मीरा रोड के पास हुई घटना

30 घंटे बाद भी मासूम लापता

ये दो अलग-अलग घटनाएं हैं. पहली घटना मुंबई के पास मीरा रोड में हुई तो दूसरी घटना नालासोपारा में हुई. इन दोनों ही मामलों में महानगरपालिका की लापरवाही मासूमों पर भारी पड़ गई. नालासोपारा के बिलालपाडा में रहने वाला 4 साल का अमोल सिंह  बारिश में खेलने के लिए घर से बाहर निकला था. तेज बारिश की वजह से सब जगह पानी भरा हुआ था. इसलिए मासूम को ये पता ही नहीं चला कि वहां खुला गटर है. 30 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इस मासूम का कुछ पता नहीं चला है.

ये भी पढ़ें:- यहां बच्चा पैदा होते ही गर्भनाल नोचकर खा जाती है मां, जान लें वजह

मीरा रोड पर बहा 10 साल का मासूम

ऐसा ही एक हादसा मीरा रोड के काशीमीरा में हुआ. 10 साल का ये बच्चा नाले में बह गया. स्थानीय लोगों ने उसे नाले में गिरते देखा तो मदद के लिए मौके पर पहुंचे. बच्चे को निकालने के लिए बचाव कार्य शुरू किया गया. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. मुंबई और आसपास के इलाकों में इस तरह के हादसे पहले भी हो चुके हैं. लेकिन महानगरपालिका (BMC) ने कोई सबक नहीं लिया है.

VIDEO

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news