TMC नेता मुकुल रॉय के बेटे का बड़ा बयान, कहा- मेरे पिता को इलाज की जरूरत
Advertisement
trendingNow11659295

TMC नेता मुकुल रॉय के बेटे का बड़ा बयान, कहा- मेरे पिता को इलाज की जरूरत

West Bengal News: 

TMC नेता मुकुल रॉय के बेटे का बड़ा बयान, कहा- मेरे पिता को इलाज की जरूरत

TMC Mukul Roy: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दिग्गज नेता मुकुल रॉय (Mukul Roy) के भारतीय जनता पार्टी (BJP) में लौटने की इच्छा जताने के बाद बुधवार को उनके बेटे सुभ्रांग्शु रॉय (Subharanghsu Roy) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके पिता मुकुल रॉय को इलाज की जरूरत है. सुभ्रांग्शु ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसी स्थितियों में उनके पिता मुकुल रॉय के बीजेपी में लौटने के बयान को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

मेरे पिता को इलाज की जरूरत

पूर्व विधायक सुभ्रांग्शु ने कहा, ‘मैंने सुना है कि मेरे पिता ने क्या कहा. उन्हें इलाज की जरूरत है. उन्हें शारीरिक और तंत्रिका संबंधी समस्याएं हैं. जो लोग अपने राजनीतिक हितों के लिए मेरे पिता का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें खुद पर शर्म आनी चाहिए. मेरे पिता बहुत बीमार हैं और वह डिमेंशिया तथा पार्किंसन बीमारी से जूझ रहे हैं.’

मुकुल रॉय ने जताई थी बीजेपी में लौटने की मंशा

मंगलवार रात को मुकुल रॉय ने कहा था कि वह अब भी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलना चाहते हैं क्योंकि वह बीजेपी में लौटने के इच्छुक हैं. रॉय सोमवार रात ‘कुछ निजी काम’ से दिल्ली गए थे, हालांकि शुरू में उनके परिवार ने दावा किया था कि वह ‘लापता’ हो गए हैं. उनकी ‘मानसिक स्थिति ठीक’ नहीं होने का दावा करते हुए परिवार ने कहा कि बीजेपी को अस्वस्थ तृणमूल कांग्रेस नेता का इस्तेमाल कर गंदी राजनीति नहीं करनी चाहिए.

मंगलवार शाम को एक बंगाली समाचार चैनल से रॉय ने कहा, ‘मैं एक भाजपा विधायक हूं. मैं भाजपा के साथ रहना चाहता हूं. पार्टी ने मेरे यहां ठहरने के लिए इंतजाम किए हैं. मैं अमित शाह से मिलना चाहता हूं और जे पी नड्डा से बात करना चाहता हूं.’

बीजेपी का बयान

तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य रहे रॉय 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे. 2011 में उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की थी. हालांकि, इसके तुरंत बाद वह विधानसभा से इस्तीफा दिए बिना तृणमूल कांग्रेस में वापस आ गए.

इस बीच, पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने रॉय की भाजपा में वापसी की संभावनाओं से इंकार किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल करने में कोई दिलचस्पी नहीं है. अब हम बूथ स्तर पर अपने संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं.’

(इनपुट: भाषा)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news