Naba Das Odisha: ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर नाबा दास की सुरक्षा में तैनात एक ASI ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी की. सूत्रों की मानें तो मंत्री पर पुलिसकर्मी ने पांच रांउड फायर किए, फिलहाल मंत्री नाबा दास की हालत नाजुक बनी हुई है.
Trending Photos
Odisha Health Minister News: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नाबा दास इस वक्त अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इस समय उनकी तबीयत का जायजा लेने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी अस्पताल में पहुंचे हुए हैं. खबर है कि आज (रविवार) के दिन ओडिशा के हेल्थ मिनिस्टर नाबा दास की सुरक्षा में तैनात एक ASI ने उन पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी. सूत्रों की मानें तो मंत्री नाबा दास पर पुलिसकर्मी ने पांच रांउड फायर किए. हमला करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान गोपाल दास के तौर पर की गई है. यह दुखद घटना झारसुगुड़ा में जिले में हुई. आपको बता दें कि नाबा दास ओडिशा के सबसे प्रभावशाली और अमीर नेताओं में से एक हैं.
कांग्रेस छोड़ थामा था बीजू जनता दल का दामन
राज्य की शासन व्यवस्था संभाल रही पार्टी बीजू जनता दल से पहले नाबा किशोर दास कांग्रेस पार्टी के सदस्य थे. कांग्रेस छोड़ने के बाद भी नाबा दास का रूतबा कम नहीं हुआ. उनके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि CM नवीन पटनायक ने उन्हें अपने एक बड़े मंत्रालय (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग) की जिम्मेदारी दे रखी है. पटनायक सरकार की कैबिनेट में उनका कद काफी ऊपर है और इन्हें उन नेताओं में भी शामिल किया जाता है जिन्होंने जमीन से उठकर अपनी काबिलियत साबित की है.
ओडिशा सरकार के सबसे अमीर मंत्रियों में से एक हैं नाबा दास
पटनायक सरकार की कैबिनेट में शामिल मंत्रियों में नाबा दास का नाम सबसे अमीर मंत्रियों में लिया जाता है. उनकी दौलत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास कुल 80 वाहन मौजूद हैं जिनकी कुल कीमत 16 करोड़ रुपये है. गाड़ियों के इस कलेक्शन में Mercedes-Benz कार भी शामिल है. आपको बता दें कि नाबा दास को लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है. रिपोर्ट की मानें तो इनकी पत्नी की कुल संपत्ति (चल और अचल) 30 करोड़ के आसपास आंकी गई है. आज ब्रजराजनगर में नाभादास एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे जहां उनके सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी बताया जा रहा है कि उनके सीने में भी गोली लगी हुई है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं