North East: कोरोना संक्रमण रोकने में Nagaland से आई अच्छी खबर, नहीं मिला एक भी नया मरीज
Advertisement

North East: कोरोना संक्रमण रोकने में Nagaland से आई अच्छी खबर, नहीं मिला एक भी नया मरीज

नगालैंड में कोरोना से जंग के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं. इस बीच राज्य के अधिकारियों ने कहा कि यहां कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.5% है. प्रदेश में अबतक 91 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है.

फाइल फोटो

कोहिमा: नगालैंड (Nagaland) में शनिवार को कोविड-19 (Covid-19) का कोई नया मामला नहीं आया. स्वास्थ्य मंत्री पांगन्यू फोम ने यह जानकारी दी. राज्य में कोरोना वायरस (Coronavirus) से अब तक संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 12,229 पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट किया, ‘राज्य में आज कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया, न ही कोई संक्रमण मुक्त हुआ.’ वहीं इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डॉ.डेनिस हैंगसिंग ने बताया कि इस समय राज्य में 5 एक्टिव केस हैं जबकि 11,979 कोरोना मरीज संक्रमण को हरा कर ठीक हो चुके हैं.

बेहतर प्रबंधन से काबू में आएगा कोरोना

नगालैंड में कोरोना से जंग के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं. इस बीच राज्य के अधिकारियों ने कहा कि यहां कोविड-19 से ठीक होने की दर 97.5% है. प्रदेश में अबतक 91 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है. हैंगसिंग ने बताया कि 154 मरीजों ने दूसरे राज्यों में पलायन किया है. इस बीच राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ.रितु थुर ने बताया कि अब तक नगालैंड में 59,409 लोगों का टीकाकरण किया गया हैं.

सूबे का कोरोना बुलेटिन

उन्होंने बताया कि इनमें 36,232 अग्रिम मोर्चे पर कार्य करने वाले कर्मी, 11,974 स्वास्थ्य कर्मी, 8,903 वरिष्ठ नागरिक और 2,300 लोग गंभीर बीमारी से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोग हैं. डॉ. थुर ने बताया कि अबतक 8,076 स्वास्थ्य कर्मियों को और 13,784 अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है.

इस बीच देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 62,258 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही शनिवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 हो गई है. जो 2021 में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह जानकारी सामने आई है.

LIVE TV

Trending news