Nagaland Landslide News: नगालैंड में पहाड़ से गिरी विशाल चट्टानों की चपेट में आने से 3 कारें बुरी तरह कुचल गईं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी कांप उठेगा.
Trending Photos
Nagaland Landslide Video: नगालैंड में भूस्खलन का भयावह वीडियो सामने आया है. दीमापुर जिले के चुमुकेदिमा में मंगलवार को बारिश के दौरान पहाड़ से खिसककर नीचे गिरी चट्टान ने सड़क पर खड़ी 2 कारों को बुरी तरह कुचल दिया. आगे खड़ी तीसरी कार एक छोटी चट्टान की चपेट में आ गई. सब कुछ इतनी तेजी से घटा कि कोई कार से नीचे भी नहीं उतर पाया. इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 घायल हो गए. इस घटना का 5 सेकंड का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी विचलित हो सकता है.
एक चट्टान ने कुचल दी 3 कारें
वीडियो (Nagaland Landslide Video) में दिख रहा है कि पहाड़ी इलाके में सड़क पर जाम लगा हुआ है और रास्ता मिलने के इंतजार में गाड़ियां खड़ी हैं. उसी दौरान पहाड़ से एक विशाल चट्टान तेजी से नीचे गिरती है और सड़क पर खड़ी एक कार को कुचलकर उसके पास खड़ी दूसरी कार को कुचलकर नीचे खाई में गिर जाती है. उसी दौरान आगे खड़ी तीसरी कार पर भी एक छोटी चट्टान बहुत तेजी के साथ गिरती है और उसे कुचल देती है.
2 लोगों की मौत, 3 घायल
जिस पहली कार सबसे पहले विशाल चट्टान गिरी, उसमें सवार 2 लोग मारे गए हैं, जबकि घटना में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि कोई भी कुछ कर नहीं पाया. मौत को इतने नजदीक से गुजरते देख हर कोई कांप गया. पीछे खड़ी एक गाड़ी के डैशबोर्ड कैमरे में यह पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया (Nagaland Landslide Video) पर वायरल हो रही है. इस घटना को देखकर लोग दंग है.
#WATCH | A massive rock smashed a car leaving two people dead and three seriously injured in Dimapur's Chumoukedima, Nagaland, earlier today
(Viral video confirmed by police) pic.twitter.com/0rVUYZLZFN
— ANI (@ANI) July 4, 2023
राज्य के सीएम ने जताया दुख
नगालैंड (Nagaland Landslide Video) के सीएम नेफ्यू रियो ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, यह घटना मंगलवार शाम 5 बजे दीमापुर और कोहिमा के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई. उस स्थान को 'पकाला पहाड़' कहा जाता है, जहां पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की घटनाएं होती रहती है. उसी जगह पर मंगलवार को हुई घटना में 2 लोगों की मौत और 3 लोग घायल हो गए. प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी.'