बंगाल: PM Narendra Modi की मेगा रैली के मायने, जानें कौन-कौन सी सीटों पर होगा असर
Advertisement
trendingNow1861255

बंगाल: PM Narendra Modi की मेगा रैली के मायने, जानें कौन-कौन सी सीटों पर होगा असर

बीजेपी अपने ट्रंप कार्ड 'मोदी फैक्टर' का इस्तेमाल करके बंगाल की एक-एक सीट पर जीत के समीकरण साधने की तैयारी कर चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड (Brigade Parade Ground) को बीजेपी ने बेहद सोच समझ कर चुना है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो).

कोलकाता: बंगाल विधान सभा चुनाव (West Bengal Assembly Election 2021) में आज सियासत का सुपर संडे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ब्रिगेड परेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे रैली संबोधित करेंगे. आज की पीएम मोदी की रैली काफी अहम है, माना जा रहा है कि पीएम मोदी की रैली का असर कई विधान सभा सीटों पर पड़ेगा. खबरों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के दौरान बंगाल में तकरीबन 20 रैली कर सकते हैं. 

  1. बंगाल में बीजेपी का बढ़ता कद, मोदी फैक्टर का असर
  2. कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में पीएम मोदी की रैली
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का 108 सीटों पर असर

इन 108 सीटों पर होगा असर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में करीब 1 घंटे तक रहेंगे लेकिन इस एक घंटे का असर बंगाल की तकरीबन 108 सीटों पर पड़ने वाला है. इनमें कोलकाता उत्तर की 7 सीट, कोलकाता दक्षिण की 4 सीट, उत्तर 24 परगना की 32 सीट, दक्षिण 24 परगना की 31 सीट, हुगली की 18 सीट और हावड़ा की 16 सीट पर प्रधानमंत्री की रैली का असर होगा. चुनाव के ऐलान के बाद ये बंगाल में प्रधानमंत्री की पहली सियासी हुंकार होगी लेकिन इससे पहले ही ये लड़ाई तेज हो चुकी है. 

बीजेपी का ट्रंप कार्ड 'मोदी फैक्टर'

बीजेपी अपने ट्रंप कार्ड 'मोदी फैक्टर' का इस्तेमाल करके बंगाल की एक-एक सीट पर जीत के समीकरण साधने की तैयारी में है. पीएम मोदी की रैली के लिए ब्रिगेड परेड ग्राउंड को बीजेपी ने बेहद सोच समझ कर चुना है. इसके लिए कोलकाता का जातीय समीकरण समझना जरूरी है. कोलकाता की कुल 11 सीटों पर 44 लाख 96 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है. जिनमें से 76.51% हिंदू आबादी है. जिनके वोट बीजेपी को मिल सकते हैं और सिर्फ 20.60% मुस्लिम आबादी है, जिनके बीच ममता की पकड़ मज़बूत है. ऐसे में पीएम मोदी का इस इलाके में रैली करना अपने किले को और मजबूत करने जैसा है.

आंकड़ों पर नजर

2019 से पहले तक बीजेपी पश्चिम बंगाल की राजनीति में बहुत बड़ा फैक्टर नहीं थी लेकिन 2019 के लोक सभा चुनाव में बीजेपी ने बाजी पलट दी. आंकड़ों को देखें तो 2019 में बीजेपी को 40.64% वोट के साथ 18 सीटें मिली थीं. जबकि TMC को 43.69% वोटों के साथ 22 सीटें मिलीं यानी बीजेपी को TMC से सिर्फ 3% वोट कम मिले. 

VIDEO

2014 से 2019 तक बीजेपी की छलांग

अब अगर 2019 में मिले वोटों की तुलना बीजेपी को 2014 में मिले वोटों से करें तो आंकड़े बीजेपी को गदगद करने वाले हो जाते हैं. 2014 के मुकाबले 2019 में बीजेपी को बड़ा फायदा हुआ था. 2014 में बीजेपी को 17.02% वोट मिला था जो 2019 में 40.64% हो गया जो पिछले चुनाव के मुकाबले 138.77 % ज्यादा था. बीजेपी का इस तरह बढ़ना TMC के लिए परेशानी का सबब है. बीजेपी लगातार इसका श्रेय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को देती है इसलिए 2021 के चुनाव में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को भुनाने का कोई मौका बीजेपी छोड़ना नहीं चाहती.

यह भी पढ़ें: बीजेपी को मिल गया बंगाल का 'लाल'? कोलकाता में Mithun Chakraborty की मौजूदगी से चढ़ा सियासी पारा

पूरा चुनाव कार्यक्रम

बता दें, बंगाल विधान सभा (West Bengal Assembly Election 2021) की 294 सीटों के लिए 8 चरणों में वोटिंग होनी है. पहले चरण में 30 विधान सभा सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होगा. 6 अप्रैल को तीसरा, 10 अप्रैल को चौथा, 17 अप्रैल को पांचवां, 22 अप्रैल को छठवां, 26 मई को सातवां और 29 अप्रैल को आठवां चरण होगा. 2 मई को वोटों की गिनती की जाएगी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news