'पहले भारत' है हमारी विदेश नीति का मार्गदर्शन करने वाला सरल मंत्र : मोदी
topStories1hindi485141

'पहले भारत' है हमारी विदेश नीति का मार्गदर्शन करने वाला सरल मंत्र : मोदी

नमो एप के माध्यम से आंध्रप्रदेश के विभिन्न शहरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 130 करोड़ देशवासियों की वजह से ही वैश्विक नेता के रुप में उभरा. 

'पहले भारत' है हमारी विदेश नीति का मार्गदर्शन करने वाला सरल मंत्र : मोदी

अमरावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि 'पहले भारत' उनकी सरकार की विदेश नीति का मार्गदर्शन करने वाला सरल मंत्र है और उसने कई मुद्दों पर वैश्विक विमर्श की दिशा तय की है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले पाकिस्तान में आतंकवादी लांच पैडों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा के पार किये गये सर्जिकल स्ट्राइक ने आतंकवादियों को जो भाषा समझ में आती है, उसी भाषा मे आतंकवाद से निपटने की देश की क्षमता प्रदर्शित की. उन्होंने विदेशों में छिपाकर रखे गये कालेधन को वापस लाने का और ऐसा करने वाले को दंडित करने का अपना वादा दोहराया.


लाइव टीवी

Trending news