National Girl Child Day 2021: PM Modi ने किया देश की बेटियों को सलाम
Advertisement
trendingNow1834329

National Girl Child Day 2021: PM Modi ने किया देश की बेटियों को सलाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) पर ट्वीट कर  #DeshKiBeti को सलाम किया है.

फाइल फोटो.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) पर 'राष्ट्र की बेटियों' को सलाम किया और बालिका सशक्तीकरण की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की प्रशंसा की. 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

मोदी ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) पर, हम विभिन्न क्षेत्रों में हमारी  #DeshKiBeti और उनकी उपलब्धियों को सलाम करते हैं. केंद्र सरकार ने कई पहल की है, जो बालिकाओं को सशक्त बनाने पर जोर देती है, जिनमें शिक्षा तक बेहतर पहुंच, स्वास्थ्य सेवा और लिंग संवेदनशीलता में सुधार शामिल है.

 

 

आज का दिन विशेष रूप से बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करने वाले सभी लोगों की सराहना करने और यह सुनिश्चित करने का दिन है कि वो लड़कियों का सम्मान करें और उन्हें अवसर दें. महिला और बाल विकास मंत्रालय ने 2008 में राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत की थी, ताकि भारतीय समाज में व्याप्त असमानताओं पर लोगों में जागरूकता फैलाई जा सके.

LIVE TV

Trending news