हैदराबाद पुलिस अकादमी के ऐतिहासिक नतीजे, पहली बार 122 में से 119 IPS अफसर हुए फेल
Advertisement
trendingNow1415947

हैदराबाद पुलिस अकादमी के ऐतिहासिक नतीजे, पहली बार 122 में से 119 IPS अफसर हुए फेल

हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने पहले दी जाने वाली परीक्षा में 122 में से 119 अफसर फेल हो गए.

हैदराबाद पुलिस अकादमी के ऐतिहासिक नतीजे, पहली बार 122 में से 119 IPS अफसर हुए फेल

हैदराबाद : देश में तो हमने स्कूलों और कॉलेजों के तो कई बार चौंकाने वाले नतीजे देखे हैं, जिनमें पूरे के पूरे स्कूल या कॉलेज के छात्र फेल हो जाते हैं. लेकिन कुछ कुछ ऐसे ही नतीजे अगर नेशनल पुलिस अकादमी से आने लगें तो चौंकना स्वभाविक है. हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने पहले दी जाने वाली परीक्षा में 122 में से 119 अफसर फेल हो गए.

इंडियन पुलिस सर्विस में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी इम्तिहान के ये नतीजे हर किसी को हैरान कर रहा है. फेल होने वाले 119 अफसर एक या उससे ज्यादा विषयों में फेल हुए हैं. इस बैच में कुल 136 अफसर हैं. इनमें 14 फॉरिन पुलिस फोर्स से हैं. हालांकि फेल होने के बावजूद इन अफसरों को उनके कैडर में तैनाती दी जाएगी. लेकिन उन्हें इस एग्जाम को पास करना जरूरी होगा.

 गुजरात के इस IPS ने सीता जी और हनुमान को लेकर कही ये बात, लोगों ने सुनाई खरी-खरी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें परीक्षा पास करने के लिए तीन मौके और दिए जाएंगे. लेकिन अगर वह इन मौकों के बावजूद भी अगर परीक्षा पास नहीं कर पाए तो वह अपनी सर्विस आगे जारी नहीं रख पाएंगे. देश में आईएएस अफसर अपनी ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी ट्रेनिंग पूरी करते हैं. वहीं आईपीएस अफसर सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में अपनी ट्रेनिंग पूरी करते हैं.

  • सिर्फ 2 या 3 अफसर ही सभी विषयों में पास हो सके.
  • ज्यादा अफसर लॉ एंड ऑर्डर और आंतरिक सुरक्षा के विषयों में फेल हुए.
  • अवॉर्ड जीतने वाले अफसर भी हुए इस परीक्षा में फेल.
  • 90 फीसदी प्रशिक्षार्थी अफसर एक या उससे ज्यादा विषयों में फेल हुए.

आईपीएस अफसरों की ट्रेनिंग करने वालों को एविडेंस एक्ट, इंडियन पीनल कोड, क्रिमिनल प्रोसीडर कोड, फोरेंसिक साइंस, फोरेंसिक मेडिसिन एंड आईपीसी, फोरेंसिक एंड इन्वेस्टिगेशन, हथियार को चलाने की ट्रेनिंग, स्विमिंग, होर्स राइडिंग, फील्ड क्राफ्ट और आउटडोर ड्रिल की ट्रेनिंग लेनी होती है. ट्रेनिंग लेने वाले एक आईपीएस प्रशिक्षार्थी ने कहा, ये अफसर अब दोबारा से एग्जाम देंगे. ये एक आश्चर्यजनक रिजल्ट है. अकादमी के इतिहास में ऐसा आज तक नहीं हुआ है. फेल होना नई बात नहीं है, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में फेल होना हैरानी पैदा करता है.

Trending news