Trending Photos
नई दिल्ली: लंबे इंतजार के बाद नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने मंगलवार देर रात जेईई मेन 2021 (JEE Mains Exam 2021) के नतीजों की घोषणा कर दी, इसमें कुल 44 कैंटिडेट्स ने 100 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. वहीं 18 उम्मीदवारों को शीर्ष रैंक मिला है. शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) के अधिकारियों ने मंगलवार की रात यह जानकारी दी.
जेईई-मेन परीक्षा (JEE Mains Exam) के लिए 7.8 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. छात्र अपना रिजल्ट जेईई को ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा छात्र ntaresults.nic.in या nta.ac.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर, 'JEE Main 2021 session 4 results' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: डीटेल्स भरने के बाद 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: सेशन 4 के लिए जेईई मेन का परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: जेईई मेन सेशन 4 का रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के इस्तेमाल के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें.
इस साल से संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन साल में चार बार आयोजित की जा रही है ताकि छात्रों को अपने स्कोर में सुधार का मौका मिल सके. पहला चरण फरवरी में और दूसरा मार्च में आयोजित किया गया था. अगले चरण की परीक्षाएं अप्रैल और मई में होनी थी, लेकिन देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें स्थगित कर दिया गया था. तीसरा चरण 20-25 जुलाई तक आयोजित किया गया था, जबकि चौथा चरण 26 अगस्त से दो सितंबर तक आयोजित किया गया था.
अब तक जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित थे, क्योंकि जेईई-मेन रिजल्ट के बिना रजिस्ट्रेशन संभव नहीं था. जेईई मेन रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे. कटऑफ में टॉप रैंक हासिल करने वाले ढाई लाख छात्र जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं, जो ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर जेईई एडवांस्ड 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
लाइव टीवी