Trending Photos
मुंबई: ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नए खुलासे कर रहे हैं. अब उन्होंने ड्रग्स केस के मुख्य गवाहों में से एक केपी गोसावी (KP Gosavi) और एक इनफॉर्मर का व्हाट्सऐप चैट शेयर किया है, जिसमें काशिफ खान (Kashif Khan) का जिक्र किया गया है.
नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, 'यहां केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच एक व्हाट्सएप चैट (KP Gosavi and an Informer WhatsApp Chat) है, जिसमें काशिफ खान का जिक्र है. काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है? काशिफ खान और समीर दाऊद वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच क्या संबंध है?' नवाब मलिक ने जो व्हाट्सऐप चैट शेयर किया है, इसमें गोसावी से बनीत, काशिफ और सोहेल अहमद की फोटो निकालने की बात कही गई है.
Here is a whatsapp chat between K P Gosavi and an informer which mentions Kashiff Khan.
Why is Kashiff Khan not being questioned ?
What is the relationship between Kashiff Khan and Sameer Dawood Wankhede ? pic.twitter.com/yVjW2LtUWh— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) November 16, 2021
एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पहले भी काशिफ खान (Kashif Khan) को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, 'मेरा सवाल था 'दाढ़ी वाला कौन?' ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान (Kashif Khan) है. ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग और सेक्स रैकेट का धंधा करता है.'
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर पहले भी गंभीर आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था कि ड्रग्स पार्टी में दिखे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया का संबंध समीर से संबंध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था, 'एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान (Kashif Khan) पर छापेमारी रुकवाई थी.'
नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा था, 'काशिफ खान पर समीर वानखेड़े ने उस पार्टी में कोई कार्रवाई नहीं की और क्रूज से जाने दिया. क्रूज पर इतने लोग थे उनको सर्च नहीं किया गया और एक मेगास्टार के लड़के को पकड़ा गया. पिछले नौ साढ़े नौ महीने में जितनी जानकारी मैंने इकठ्ठा की है, उसमे मैंने किसी सरकारी एजेंसी की मदद नहीं ली है.'
लाइव टीवी