ड्रग्स केस में Nawab Malik का नया खुलासा, केपी गोसावी और इनफॉर्मर का WhatsApp Chat किया शेयर
Advertisement
trendingNow11028499

ड्रग्स केस में Nawab Malik का नया खुलासा, केपी गोसावी और इनफॉर्मर का WhatsApp Chat किया शेयर

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने मुंबई ड्रग्स केस में नया खुलासा किया है और केपी गोसावी व एक इनफॉर्मर का व्हाट्सऐप चैट शेयर किया है, जिसमें काशिफ खान (Kashif Khan) का जिक्र किया गया है.

ड्रग्स केस में Nawab Malik का नया खुलासा, केपी गोसावी और इनफॉर्मर का WhatsApp Chat किया शेयर

मुंबई: ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) लगातार नए खुलासे कर रहे हैं. अब उन्होंने ड्रग्स केस के मुख्य गवाहों में से एक  केपी गोसावी (KP Gosavi) और एक इनफॉर्मर का व्हाट्सऐप चैट शेयर किया है, जिसमें काशिफ खान (Kashif Khan) का जिक्र किया गया है.

  1. नवाब मलिक ने ड्रग्स केस में नया खुलासा किया
  2. केपी गोसावी और इनफॉर्मर का व्हाट्सऐप चैट शेयर किया
  3. नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े को घेरा

नवाब मलिक ने एक बार फिर समीर वानखेड़े को घेरा

नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा, 'यहां केपी गोसावी और एक मुखबिर के बीच एक व्हाट्सएप चैट (KP Gosavi and an Informer WhatsApp Chat) है, जिसमें काशिफ खान का जिक्र है. काशिफ खान से पूछताछ क्यों नहीं की जा रही है? काशिफ खान और समीर दाऊद वानखेड़े (Sameer Wankhede) के बीच क्या संबंध है?' नवाब मलिक ने जो व्हाट्सऐप चैट शेयर किया है, इसमें गोसावी से बनीत, काशिफ और सोहेल अहमद की फोटो निकालने की बात कही गई है.

कौन है काशिफ खान?

एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने पहले भी काशिफ खान (Kashif Khan) को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा था, 'मेरा सवाल था 'दाढ़ी वाला कौन?' ये दाढ़ी वाला फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान (Kashif Khan) है. ये फैशन के नाम पर पोर्नोग्राफी, ड्रग और सेक्स रैकेट का धंधा करता है.'

ये भी पढ़ें- ड्रग्स पार्टी में शामिल 'दाढ़ी वाला शख्स' कौन? नवाब मलिक ने लगाया सेक्स रैकेट चलाने का आरोप

समीर वानखेड़े पर लगाए थे गंभीर आरोप

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने एनसीबी अफसर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर पहले भी गंभीर आरोप लगाए थे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा था कि ड्रग्स पार्टी में दिखे अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स माफिया का संबंध समीर से संबंध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था, 'एक अधिकारी ने बताया कि समीर वानखेड़े ने कई बार काशिफ खान (Kashif Khan) पर छापेमारी रुकवाई थी.'

काशिफ खान पर समीर ने नहीं की कार्रवाई: मलिक

नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा था, 'काशिफ खान पर समीर वानखेड़े ने उस पार्टी में कोई कार्रवाई नहीं की और क्रूज से जाने दिया. क्रूज पर इतने लोग थे उनको सर्च नहीं किया गया और एक मेगास्टार के लड़के को पकड़ा गया. पिछले नौ साढ़े नौ महीने में जितनी जानकारी मैंने इकठ्ठा की है, उसमे मैंने किसी सरकारी एजेंसी की मदद नहीं ली है.'

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news