NEET Result 2021 घोषित, घर बैठे ईमेल से पाएं रिपोर्ट कार्ड और फाइनल आंसर की
Advertisement
trendingNow11019366

NEET Result 2021 घोषित, घर बैठे ईमेल से पाएं रिपोर्ट कार्ड और फाइनल आंसर की

देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्‍ट (NEET 2021) का रिजल्ट जारी हो चुकी है. NTA ने छात्रों को नीट 2021 का रिजल्ट उनके ईमेल पर भेज दिया है.

प्रतीकात्म चित्र.

NEET Result 2021: देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन की राह देख रहे परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है. एनटीए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस ट्रेस्‍ट (NEET 2021) का रिजल्ट जारी हो चुकी है. NTA ने छात्रों को नीट 2021 का रिजल्ट उनके ईमेल पर भेज दिया है. उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट और फाइनल आंसर की दोनों देख सकते हैं. 

  1. घर बैठे ईमेल पर पाएं नीट रिपोर्ट कार्ड
  2. एनईईटी की आधिकारिक साइट पर देखें फाइनल आंसर 
  3. 16 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार हुआ खत्म
  4.  

16 लाख स्टूडेंट्स ने दिया NEET एग्जाम

बता दें, अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज (UG Medical Courses) में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम 12 सितंबर 2021 तक आयोजित किए गए थे. इस साल लगभग 16 लाख उम्मीदवारों ने नीट यूजी एग्जाम दिया था. एनटीएन ने 15 अक्टूबर 2021 को प्रोविजनल आंसर-की जारी की. 

काउंसलिंग में पड़ेगी इन जीचों की जरूरत

सुप्रीम कोर्ट ने 28 अक्टूबर 2021 को NTA को नीट 2021 एग्जाम के नतीजे घोषित करने की परमिशन दी. इसके बाद आज एनटीए ने एनईईटी रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर-की भी जारी की. अब नीट रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को काउंसलिंग में शामिल होना होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को नीट 2021 का एडमिट कार्ड, नीट रिजल्ट का रैंक लेटर या स्कोरकार्ड, 10वीं-12वीं का सर्टिफिकेट, कोई एक आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें; पटाखों पर पूरी तरह से नहीं लगेगी रोक, SC ने हाई कोर्ट का आदेश किया रद्द

इतने स्टूडेंट्स का होगा एडमिशन

बता दें, नीट काउंसलिंग 2021 के जरिए करीब 83,075 एमबीबीएस, 26,949 बीडीएस, 52,720 आयुष, 603 बीवीएससी सीटों पर दाखिला लिया जाना है. वहीं इस साल बीएससी नर्सिंग में भी दाखिले नीट स्कोर के जरिए किए जाएंगे.

LIVE TTV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news