Nehru Memorial Museum Name Change: नेहरू मेमोरियल म्यूजियम (Nehru Memorial Museum) का नाम बदले जाने से कांग्रेस नाराज है. इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. जयराम नरेश ने इस फैसले के लिए सीधे पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है.
Trending Photos
PM Museum And Library: केंद्र सरकार ने दिल्ली में स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम (Nehru Memorial Museum) का नाम बदल दिया है. अब इसका नया नाम पीएम म्यूजियम एंड सोसायटी (PM Museum And Society) रखा गया है. कांग्रेस ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस नेता जयराम नरेश (Jairam Naresh) ने केंद्र के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं. जयराम नरेश ने इसे प्रतिशोध बताया है. जयराम नरेश ने इस संबंध में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट भी किया है जिसे कांग्रेस ने रिट्वीट किया है. आइए जानते हैं कि जयराम नरेश ने नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदले जाने पर क्या कहा?
जयराम नरेश ने साधा निशाना
जयराम नरेश ने ट्वीट किया कि क्षुद्रता और प्रतिशोध का नाम मोदी है. 59 से ज्यादा साल से नेहरू मेमोरियल संग्रहालय और पुस्तकालय (NMML) एक वैश्विक बौद्धिक लैंडमार्क और पुस्तकों और अभिलेखागार का खजाना घर रहा है. अब से इसे प्रधानमंत्री संग्रहालय एंड सोसायटी कहा जाएगा. पीएम मोदी भारतीय राष्ट्र-राज्य के वास्तुकार के नाम और विरासत को विकृत, तिरस्कृत और नष्ट करने के लिए क्या नहीं करेंगे. अपनी असुरक्षाओं के बोझ से दबे एक छोटे कद के व्यक्ति स्वयंभू विश्वगुरु हैं.
Pettiness & Vengeance, thy name is Modi. For over 59 years Nehru Memorial Museum & Library (NMML) has been a global intellectual lamdmark and treasure house of books & archives. It will henceforth be called Prime Ministers Museum & Society. What won't Mr. Modi do to distort,…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) June 16, 2023
उदित राज ने कसा तंज
वहीं, पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट किया कि नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय नाम हटा दिया जो छुद्र मानसिकता का परिचय है. तस्वीर और साफ हो गई कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय संघी अंग्रेजों के साथ क्यों थे? नेहरू अन्य पीएम की तरह नहीं हैं बल्कि देश आजाद कराने में वर्षों जेल में रहे और आंदोलन को नेतृत्व दिया.
नेहरू स्मारक संग्रहालय और पुस्तकालय नाम हटा दिया जो छुद्र मानसिकता का परिचय है।तस्वीर और साफ़ हो गई कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय संघी अंग्रेजों के साथ क्यों थे? नेहरू जी अन्य पीएम की तरह नही है बल्कि देश आज़ाद कराने में वर्षों जेल में रहे और आंदोलन को नेतृत्व दिया।
— Dr. Udit Raj (@Dr_Uditraj) June 16, 2023
इससे पहले भी बदले गए कई नाम
गौरतलब है कि 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से कई जगहों के नाम बदले गए हैं. इससे पहले मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान किया गया था. ये गार्डन राष्ट्रपति भवन के सामने है. मुगल गार्डन का नाम बदले जाने पर काफी सियासी हाय-तौबा मची थी. कांग्रेस ने नाम बदलने को इतिहास मिटाने की ओर कदम बताया था.
जरूरी खबरें
Uniform Civil Code को लेकर विपक्ष ने BJP को घेरा, मोदी सरकार पर लगाया बड़ा आरोप |
बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो का केस बंद करने के लिए क्या काफी है कैंसिलेशन रिपोर्ट? |