RJD के 119 सीटों पर जीत के दावे को EC ने किया खारिज, धांधली के आरोप पर दिया जवाब
Advertisement
trendingNow1783824

RJD के 119 सीटों पर जीत के दावे को EC ने किया खारिज, धांधली के आरोप पर दिया जवाब

चुनाव आयोग (Election Commission) ने आरजेडी (RJD) के उस आरोप का जवाब दिया है, जिसमें पार्टी ने कहा था कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सभी अधिकारियों को फोन कर धांधली करवा रहे हैं.

चुनाव आयोग के महासचिव उमेश सिन्हा ने आरजेडी के दावे को खारिज किया.

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव की काउंटिंग में आरजेडी (RJD) और कांग्रेस (Congress) ने हेराफेरी का आरोप लगाया, जिसके तुरंत बाद बाद चुनाव आयोग (Election Commission) ने एक बयान जारी किया. ईसी ने दोनों पार्टियों के दावे को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया है.

  1. बिहार चुनाव में एनडीए को 125 सीटों पर जीत
  2. महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई
  3. आरजेडी ने नीतीश कुमार धांधली का आरोप लगाया है

'सभी अधिकारी ईमानदारी से कर रहे हैं काम'
चुनाव आयोग (Election Commission) के महासचिव उमेश सिन्हा ने मंगलवार देर रात कहा, 'चुनाव आयोग ने कभी किसी के दबाव में काम नहीं किया. बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजे समय पर घोषित करने के लिए सभी अधिकारी और मशीनरी ईमानदारी से काम कर रहे हैं.'

ईसी ने कहा सभी परिणाम हमारे पोर्टल पर
ईसी (EC) के उप चुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक पार्टी द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसमें दावा किया गया कि उनकी पार्टी ने 119 सीटें जीती है. चंद्रभूषण कुमार ने रविवार रात कहा, 'स्पष्ट रूप से बताना चाहते हैं कि सभी परिणाम हमारे पोर्टल पर हैं और अब तक घोषित कुल परिणाम 146 सीटों के हैं. यह तथ्यात्मक स्थिति है.'

ये भी पढ़ें- Bihar Election: खुद हारकर चिराग पासवान ने बीजेपी को दिला दी बड़ी जीत, जानें कैसे

आरजेडी ने लगाया था ये आरोप
आरजेडी ने धांधली का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था और लिखा था, 'ये उन 119 सीटों की सूची है, जहां गिनती पूरी होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके हैं. रिटर्निंग ऑफिसर ने उन्हें जीत की बधाई दी, लेकिन अब सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं और कह रहे हैं कि आप हार गए हैं. ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया. जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी.' आरजेडी ने कहा, '119 सीट जीतने के बाद टीवी पर 109 दिखाया जा रहा है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सभी अधिकारियों को फोन कर धांधली करवा रहे हैं. फाइनल रिजल्ट आने और बधाई देने के बाद अब अधिकारी अचानक कह रहे हैं कि आप हार गए हैं.'

एनडीए को 125 सीटों के साथ बहुमत
बता दें कि बिहार विधान सभा चुनाव के सभी नतीजे घोषित कर दिए गए हैं और एनडीए (NDA) 125 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाब रही, जबकि महागठबंधन 110 सीटों पर सिमट गई. चुनाव में बीजेपी ने 74 सीटों पर जीत दर्ज की और जेडीयू (JDU) को 43 सीटें मिली हैं, वहीं आरजेडी के खाते में 75 सीटें आई हैं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस सिर्फ 19 सीट ही जीत पाई.

LIVE टीवी

Trending news