Jhiram Incident: NIA को है इन नक्सलियों की तलाश, हिंट देने वाले को मिलेगा 50 और 25 लाख का इनाम
Advertisement
trendingNow11214131

Jhiram Incident: NIA को है इन नक्सलियों की तलाश, हिंट देने वाले को मिलेगा 50 और 25 लाख का इनाम

Jhiram Incident: NIA को झीरम घटना को लेकर नंबाला केशव राव और माओवादी कमांडर हिड़मा की तलाश है. इस मामले में और भी कई नक्सलियों पर लाखों का इनाम घोषित किया गया है. 

Jhiram Incident: NIA को है इन नक्सलियों की तलाश, हिंट देने वाले को मिलेगा 50 और 25 लाख का इनाम

Jhiram Incident: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्रप्रदेश में नक्सल गतिविधि में सक्रिय 21 माओवादियों की तलाश में है. NIA ने अब इन माओवादियों के खिलाफ इनाम की भी घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक इन माओवादियों की संलिप्तता झीरम घटना (Jhiram Incident) समेत अनेक नक्सल वारदातों में रही है. 

नंबाला पर है 50 लाख का इनाम

NIA की ओर से जारी पत्र के अनुसार नंबाला केशव राव उर्फ गगन्ना के खिलाफ 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया है तो वहीं माओवादी कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है. वहीं दो माओवादियों के खिलाफ 7-7 लाख रुपये, चार माओवादियों पर 5 लाख रुपये, तीन माओवादियों पर 2.50 लाख रुपये, आठ माओवादियों पर 1 लाख रुपये एवं दो माओवादियों पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.

32 लोग हुए थे शहीद 

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को छत्तीसगढ़ के झीरम में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस घटना में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं समेत कुल 32 लोग शहीद हुए थे. इस घटना की विवेचना का जिम्मा जांच एजेंसी NIA को सौंपा गया था. इस मामले में NIA ने अपनी जांच पूरी कर ली है. वहीं झीरम घटना समेत अलग-अलग अनेक नक्सल वारदातों में संलिप्त रहे माओवादियों की तलाश शुरू कर दी है. 

इसे भी पढ़ें: Woman trained 100 ISIS terrorists: महिला ने ट्रेंड किए 100 से ज्यादा ISIS आतंकी, कर रही थी बड़े हमले की साजिश

21 वॉन्टेड की लिस्ट जारी 

NIA ने कुल 21 नामों की वॉन्टेड सूची जारी की है. साथ ही उनके खिलाफ इनाम की भी घोषणा करते हुए मामले में आम लोगों से भी सहयोग मांगा है. NIA की ओर से जारी वॉन्टेड सूची में शामिल माओवादियों की सूचना देने वालों को यह इनामी राशि दी जाएगी. वहीं सूचना देने या गिरफ्तार कराने में सहयोग देने वालों के नाम और पहचान को गुप्त भी रखा जाएगा. NIA को इस संबंध में सूचना दूरभाष नंबर 011-24368800 एवं 94255-21773 या 0771-2972535 पर अथवा ई-मेल : assistance.nia@gov.in, info.raipur.nia@gov.in पर दी जा सकती है. वहीं 'पुलिस अधीक्षक, राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण, डी-1, ऑफिसर्स बंगला, मौलश्री विहार, रायपुर (छत्तीसगढ़) पिन -492006' के पते पर पत्राचार के माध्यम से भी सूचित किया जा सकता है.

किन पर है कितना इनाम

NIA द्वारा जारी पत्र के अनुसार नंबाला केशव राव उर्फ गगन्ना उर्फ बसवराज उर्फ प्रकाश उर्फ कृष्णा उर्फ विजय उर्फ केशव उर्फ राजू उर्फ उमेश पिता - स्व. वाशुदेव राव (उम्र 65 वर्ष) निवासी - जियानपेंटा, मोंडल कोटाम्बली, जिला - श्रीकाकुलम (आंधप्रदेश) के खिलाफ 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. वहीं माओवादी कमांडर हिड़मा उर्फ हिड़मन्ना उर्फ माड़वी हिड़म उर्फ हिडमालु उर्फ संतोष पिता - पोडियम सोमा उर्फ दुग्गावडे (उम्र 51 वर्ष) निवासी - पूवर्ती, थाना - जगरगुंडा, जिला सुकमा (छत्तीसगढ़) के खिलाफ 25 लाख रुपये का इनाम रखा गया है.

इनके अलावा तिपिरी तिरुपति उर्फ देवजी उर्फ चेतन उर्फ संजीव उर्फ रमेश उर्फ देवनन्ना उर्फ कुम्मा दादा और पाकाहनुन्तरु उर्फ गणेश उइके उर्फ गनेशन्ना उर्फ राजेश तिवारी पर 7-7 लाख रुपये, चार माओवादी भगत हेमला उर्फ बदरू, बारसे सुक्का उर्फ देवा उर्फ देवनन्ना, जयलाल मंडावी उर्फ गंगा और सोमा सोढ़ी उर्फ सुरेन्दर उर्फ माड़वी सीमा उर्फ मड़कामी पर 5-5 लाख रुपये, तीन माओवादी तेलम आयतु उर्फ आयतु डोडी, कुरसम सन्नी उर्फ  कोसी उर्फ लच्छी एवं बदरू मोड़ियाम उर्फ मंगतू उर्फ किशन पर ढाई-ढाई लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. वहीं आठ माओवादी मोड़ियाम रमेश उर्फ लच्छू, सरिता केकम उर्फ मिटाकी, सोमी पोटाम उर्फ सोनी पोटाम उर्फ सोमे पोटाम, कुम्मा गोंदे उर्फ  गुड्डू उर्फ प्रदीप, कामेश कवासी, कोरसा सन्नी उर्फ सन्नी कोरसम उर्फ सन्नी हेमला, कोरसा लक्खू उर्फ लक्खू और मंगली कोसा उर्फ मंगली मोड़ियाम के खिलाफ 1-1 लाख रुपये एवं दो माओवादी सन्नू वेट्टी व मड्डा मड़कामी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है.

LIVE TV

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news