दादा गडकरी की पोती के सामने एक नहीं चली, खुद शॉपिंग के लिए जाना पड़ा, देखें हैरान करने वाला VIDEO
Advertisement
trendingNow11684688

दादा गडकरी की पोती के सामने एक नहीं चली, खुद शॉपिंग के लिए जाना पड़ा, देखें हैरान करने वाला VIDEO

Nitin Gadkari Video: देश की राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़ों के पस्त कर देने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक छोटी सी बच्ची के सामने एक नहीं चली. बच्ची की जिद के कारण उन्हें शॉपिंग के लिए खुद दुकान पर जाना पड़ा.

दादा गडकरी की पोती के सामने एक नहीं चली, खुद शॉपिंग के लिए जाना पड़ा, देखें हैरान करने वाला VIDEO

Nitin Gadkari Video: देश की राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़ों के पस्त कर देने वाले भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक छोटी सी बच्ची के सामने एक नहीं चली. बच्ची की जिद के कारण उन्हें शॉपिंग के लिए खुद दुकान पर जाना पड़ा. इतना ही नहीं उन्हें दुकान पर अच्छा-खासा समय भी व्यतीत करना पड़ा, जब तक कि बच्ची ने अपनी शॉपिंग पूरी नहीं कर ली. इस मार्मिक पल का एक वीडियो भी सामने आया है. खुद नितिन गडकरी ने इस वीडियो को शेयर किया है.

fallback

दरअसल यह मौका था नितिन गडकरी की प्यारी सी पोती कावेरी के जन्मदिन का. जन्मदिन पर कावेरी ने साइकिल की ख्वाहिश जाहिर की और जिद पर अड़ गई. जिद को पूरा करने के लिए दादा नितिन गडकरी पूरे परिवार के साथ शॉपिंग करने के लिए निकल गए. साइकिल और खेल-खिलौनों की दुकान पर जब वे पहुंचे ते सभी हतप्रभ रह गए.

दुकान में वे घर के कई बच्चों के साथ पहुंचे थे. दुकान पहुंचकर वे एक जगह चुप-चाप बैठ गए और बच्चों को अपने पसंद का सामान सेलेक्ट करते देखते रहे. इस दौरान उन्होंने बच्चों की आवाज में आवाज मिलाकर दुकानदार से यह भी कहा कि और अच्छी साइकिल दिखाओ.

fallback

हमेशा बैठकों में व्यस्त रहने वाले केंद्रीय मंत्री का खरीदारी करते का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग नितिन गडकरी के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर कई लाख व्यूज और लाइक आ चुके हैं.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी को बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ स्पॉट किया गया. वे इससे पहले भी बच्चों को के साथ समय व्यतीत करते देखे जा चुके हैं. उन्हें बच्चों को आइसक्रीम खिलाने भी ले जाते देखा जा चुका है.

Trending news