बिहार कैबिनेट की पहली बैठक आज, नीतीश कुमार करेंगे मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
Advertisement
trendingNow1787371

बिहार कैबिनेट की पहली बैठक आज, नीतीश कुमार करेंगे मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज सुबह 11 बजे कैबिनेट की पहली बैठक (Cabinet meeting) करेंगे, जिसमें मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा सकता है.

नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं.

पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कुमार आज (मंगलवार) सुबह 11.30 बजे कैबिनेट की पहली बैठक (Cabinet meeting) करेंगे. बताया जा रहा है कि बैठक के दौरान मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया जा सकता है. इसके अलावा कोरोना (Coronavirus) समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.

  1. नीतीश कुमार सातवीं बार बिहार के सीएम बने
  2. सुबह 11 बजे कैबिनेट की पहली बैठक होगी
  3. बैठक में कोरोना समेत कई मुद्दों पर चर्चा संभव
  4.  

नीतीश ने ली 14 मंत्रियों के साथ शपथ
सोमवार को राजभवन में आयोजित शपथग्रहण समारोह में नीतीश कुमार ने 14 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंत्रिमंडल में बीजेपी (BJP) से सात, जदयू (JDU) से पांच, हम (HAM) और वीआईपी (VIP) कोटे से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ली. बीजेपी विधान मंडल दल के नेता तारकिशोर प्रसाद (Tarkishor Prasad) और उपनेता रेणु देवी (Renu Devi) को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.

LIVE टीवी

कैबिनेट बैठक में 10 नए चेहरे पहली बार
नीतीश कुमार की कैबिनेट में 10 नए चेहरे शामिल किए गए हैं, जो पहली बार बैठक में शिरकत करेंगे. कैबिनेट की बैठक पुराना सचिवालय में होगी. काफी लंबे समय बाद कैबिनेट हॉल में बैठक होगी. बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण कैबिनेट की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए ही हो रही थी.

23 नवंबर को विधान सभा का विशेष सत्र
बिहार विधान सभा का विशेष सत्र 23 नवंबर को बुलाया गया है, जिस दिन स्पीकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. बताया जा रहा है कि कैबिनेट की पहली बैठक में विधान सभा का विशेष सत्र को लेकर चर्चा की होगी और यह सत्र एक सप्ताह का हो सकता है.

चुनाव में एनडीए को मिली 125 सीटें
हाल में सम्पन्न हुए बिहार विधान सभा चुनाव में एनडीए (NDA) को 125 सीट हासिल हुई थीं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीट मिली थीं. विपक्षी राजद को 75 सीट पर जीत मिली थी, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस 19 सीटों पर ही सिमट गई. वहीं, भाजपा को 74 सीट और जदयू को 43 सीट हासिल हुई थी. इसके अलावा वाम दलों ने 16 सीटों पर विजय हासिल की.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news