CM की कुर्सी छोड़कर राज्य सभा जाएंगे नीतीश कुमार? उपराष्‍ट्रपति पद के लिए हो रही चर्चा
Advertisement
trendingNow11139018

CM की कुर्सी छोड़कर राज्य सभा जाएंगे नीतीश कुमार? उपराष्‍ट्रपति पद के लिए हो रही चर्चा

क्या नीतीश कुमार जल्द किसी नई भूमिका में नजर आएंगे? यह सवाल खड़ा हुआ है उनके बयान से जिसमें उन्होंने राज्य सभा जाने की बात कही है. बिहार के मुख्यमंत्री कुमार का कहना है कि वह किसी दिन राज्य सभा जाना चाहेंगे.   

फाइल फोटो

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) राज्य सभा (Rajya Sabha) जाना कहते हैं. उन्होंने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा है कि वह किसी दिन राज्य सभा जाना चाहेंगे. यदि नीतीश ऐसा करते हैं, तो वह बिहार के अन्य दो दिग्गज नेता लालू प्रसाद यादव और सुशील कुमार मोदी की बराबरी कर लेंगे. ये दोनों नेता संसद और विधान सभा के सभी सदनों के सदस्य रहे हैं.

  1. राज्य सभा के सदस्य नहीं रहे हैं नीतीश कुमार
  2. दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है
  3. काफी समय से लगाई जा रही हैं अटकलें
  4.  

नई भूमिका चाहते हैं नीतीश

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार विधान सभा में अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह कभी न कभी राज्य सभा जाना चाहेंगे. अब तक नीतीश बिहार विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा के सदस्य रह चुके हैं. 16 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे नीतीश की इस 'इच्छा' से संकेत मिलता है कि वह अब किसी नई भूमिका में खुद को देखना चाहते हैं. आगामी कुछ ही समय में राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस संदर्भ में उनका बयान मायने रखता है. ऐसा इसलिए भी क्‍योंकि उपराष्‍ट्रपति राज्‍य सभा के सभापति होते हैं. लिहाजा नीतीश की राज्‍य सभा की इच्‍छा को इन चुनावों और उपराष्‍ट्रपति के पद से जोड़कर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें -75 साल बाद जागा देश, मोदी सरकार सुधारने जा रही कांग्रेस की ये बड़ी 'गलती'

पुराने लोक सभा क्षेत्र का दौरा

नीतीश से जब पूछा गया कि इन दिनों जो वे अपने पुराने लोक सभा क्षेत्र बाढ़ का दौरा कर रहे हैं तो क्या आने वाले लोक सभा चुनाव में एक बार फिर नालंदा से उम्मीदवार हो सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं और ये दौरा 2019 से प्रस्तावित था, लेकिन पिछले दो सालों में कोरोना के कारण संभव नहीं हो पाया. जब उनसे पूछा गया कि क्या राज्य सभा जाएंगे तो उन्होंने कहा कि ऐसी इच्छा है, लेकिन फिलहाल तो यहां की बागडोर की जिम्मेदारी  है.

बयान से अटकलों को मिला बल

नीतीश कुमार को लेकर पहले से यह अटकलें चल रही हैं कि उन्हें दिल्ली में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. नीतीश मुख्यमंत्री मंत्री पद के बदले कोई बड़ी जिम्मेदारी चाहते हैं. उपराष्ट्रपति का पद जल्द ही खाली होने वाला है, ऐसे में संभव है कि भाजपा उन्हें इस कुर्सी पर बैठाकर बिहार की कमान खुद संभाल ले. बता दें कि पिछले चुनाव में नीतीश की पार्टी को कम सीटें मिली थीं, जिसकी वजह से CM रहते हुए भी गठबंधन सरकार में उनका रुतबा पहले जैसा नहीं रहा है.  

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news