'राज्य सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग, हर प्रोजेक्ट में हो रही देरी', PM के निशाने पर KCR
Advertisement
trendingNow11644035

'राज्य सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग, हर प्रोजेक्ट में हो रही देरी', PM के निशाने पर KCR

Narendra Modi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने तेलंगाना सरकार और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा.

'राज्य सरकार से नहीं मिल रहा सहयोग, हर प्रोजेक्ट में हो रही देरी', PM के निशाने पर KCR

Hyderabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हैदराबाद में सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. वह रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में सवार हुए और स्कूली बच्चों के साथ बातचीत की. इस मौके पर उन्होंने तेलंगाना सरकार और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर जमकर निशाना साधा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘तेलंगाना को AIIMS देने का सौभाग्य भी हमारी सरकार को ही मिला है. हालांकि केंद्र सरकार की इन कोशिशों के बीच मुझे एक बात की बहुत पीड़ा है... बहुत दुःख, बहुत दर्द होता है. केंद्र के ज्यादातर प्रोजेक्ट्स में राज्य सरकार से सहयोग ना मिलने के कारण हर प्रोजेक्ट में देरी हो रही है और इस से नुकसान आप लोगों का हो रहा है. मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि वो विकास से जुड़े किसी कार्य में कोई बाधा ना आने दे.’

विकास कार्यों से बौखलाए कुछ मुट्ठीभर लोग
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘कुछ मुट्ठीभर लोग विकास कार्यों से बौखलाए हुए हैं, ऐसे लोग जो परिवारवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को पोषित करते रहे उन्हें काम करने वाले लोगों से परेशानी हो रही है. इन्हें देश, समाज के भले से कोई लेनादेना नहीं है. इन्हें सिर्फ अपने कुंबे को फलता-फूलता देखना पसंद है. तेलंगाना को ऐसे लोगों से सतर्क रहना ज़रूरी है.’

मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया
पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने देशभर में डिजिटल पेमेंट की व्यवस्था बढ़ाई है लेकिन ऐसा पहले क्यों नहीं हुआ? इसलिए नहीं हुआ क्योंकि परिवारवादी ताकतें सिस्टम पर अपना कंट्रोल छोड़ना नहीं चाहती थीं. किस लाभार्थी को क्या लाभ मिले, कितना मिले? परिवारवादी ताकतें ये नियंत्रण अपने पास ही रखना चाहते थे. इस से इनके तीन मतलब सिद्ध होते थे- 1 - इनके ही परिवार की जय जयकार होती रहे, 2 - करप्शन का पैसा इनके परिवार के पास ही आता रहे, 3 - जो पैसे गरीब के लिए भेजे जाते हैं वो इनके भ्रष्ट इको-सिस्टम में बांटने के काम आ जाए - लेकिन आज मोदी ने भ्रष्टाचार की जड़ पर ही प्रहार कर दिया है.’

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news