हलचल तेज है..! अब तो मौलाना ने भी कह दिया- सिर्फ PoK नहीं, पाक..अफगान सब भारत के हैं
Advertisement
trendingNow12450425

हलचल तेज है..! अब तो मौलाना ने भी कह दिया- सिर्फ PoK नहीं, पाक..अफगान सब भारत के हैं

PoK News: मौलाना ने यह बयान तब दिया है जब गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर में एक चुनावी सभी को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीओके पर बयान दिया था. उन्होंने साफ कहा था कि पीओके जल्द ही भारत का हिस्सा बनने वाला है.

हलचल तेज है..! अब तो मौलाना ने भी कह दिया- सिर्फ PoK नहीं, पाक..अफगान सब भारत के हैं

Akhand Bharat: एक तरफ इस समय जम्मू-कश्मीर में चुनाव चल रहे हैं तो वहीं पीओके को लेकर भी हलचल तेज है. देश भर के नेताओं और राजनैतिक एक्सपर्ट्स पीओके पर बयान पर बयान दे रहे हैं. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शुक्रवार को एक वीडियो संदेश जारी किया. इस संदेश में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उस बयान का समर्थन किया, जो उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पीओके को लेकर दिया था. मौलाना रजवी ने मुख्यमंत्री के इस बयान की सराहना की और इसे देशहित में बताया.

'सिंध के बिना हिंदुस्तान अधूरा '

असल में मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में इस वक्त चुनाव चल रहे हैं और इसी संदर्भ में सीएम योगी ने वहां दौरा किया था. अपने दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि सिंध के बिना हिंदुस्तान अधूरा है, और चुनाव जीतने के बाद कश्मीर का वह हिस्सा, जो पाकिस्तान के कब्जे में है, उसे भारत में मिलाया जाएगा. मौलाना ने इस बयान को सही ठहराते हुए अखंड भारत की वकालत की.

'जो कभी हिंदुस्तान का हिस्सा था'

मौलाना रजवी ने आगे कहा कि सिंध, जो कभी हिंदुस्तान का हिस्सा था, 1947 के बाद पाकिस्तान में चला गया. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ पीओके की बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि पूरा पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी कभी हमारे देश का हिस्सा थे और भविष्य में फिर से भारत का हिस्सा हो सकते हैं.

PoK ही नहीं पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश भी

इतना ही नहीं मौलाना रजवी ने कहा कि यह बात बिल्कुल दुरुस्त है कि पीओके ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को भी हिंदुस्तान में शामिल कर लेना चाहिए. ताकि हमारा अखंड भारत का सपना जल्द से जल्द पूरा हो जाए. आज का माहौल बहुत अच्छा है. केंद्र में और हमारे राज्य में भाजपा की सरकार है.

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, यूपी में योगी आदित्यनाथ जैसी शख्सियत है. ये दोनों ताकतवर व्यक्ति अखंड भारत का सपना पूरा कर सकते हैं. अगर ये दोनों मिलकर कोशिश करें, तो इंशाल्लाह, वह वक्त दूर नहीं जब भारतीय मुसलमानों और हिंदू भाइयों का सपना, जो अखंड भारत का है, साकार हो सकता है. इस पर काम किया जाना चाहिए. agency input

Trending news