Nuh Jalabhishek Yatra 2024: हरियाणा के नूंह में इस साल भी 22 जुलाई से जलाभिषेक यात्रा निकलनी है. पिछले साल इस यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पत्थर बरसाए गए थे. इस साल भी यात्रा से पहले हिंसा की साजिश शुरू हो गई हैं.
Trending Photos
Nuh Jalabhishek Yatra 2024 Latest Updates: पिछले साल नूंह में हुई हिंसा के बाद इस साल फिर हरियाणा के नूंह में फिर माहौल बिगाड़ने की साजिश चल रही है. इसका खुलासा हुआ है एक नफरती पोस्ट पर, जो कि सोशल मीडिया पर की गई. अब पुलिस ने इसको लेकर बड़ा ऐक्शन लिया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक देवला के रहने वाले ताहिर ने फेसबुक पर एक भड़काऊ कमेंट किया, जो कि 22 जुलाई को होने वाले जलाभिषेक यात्रा से जुड़ा था. इसके बाद ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया. 22 जुलाई को नूंह के नल्हड़ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के बाद यात्रा की शुरूआत होनी है.
पोस्ट के वायरल होते ही आरोपी अरेस्ट
इस पर ताहिर नाम के एक शख्स ने एक आपत्तिजनक पोस्ट की. जैसे ही ये पोस्ट वायरल हुई पुलिस ने आरोपी ताहिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो आरोपी ताहिर पेशे से वकील निकला.
नूंह की एसपी सोनाक्षी सिंह ने कहा, हमने एक वकील जिसका फेसबुक पर यूजर नेम ताहिर देवला के नाम से था और उन्होंने अपने अकाउंट से कुछ भड़काऊ पोस्ट डाला था तो नूंह पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए उसके खिलाफ FIR दर्ज की है.
विवादित पोस्ट किया तो कार्रवाई- एसपी नूंह
एसपी मीनाक्षी सिंह ने बताया कि नूंह में माहौल ना बिगड़े इसलिए सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जा रही है और किसी ने कुछ भी सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जहां पर भी जरूरत पड़ेगी, हम इसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
पिछले साल पहाड़ों से बरसाए गए थे पत्थर
पिछले साल हिंसा के बाद इंटेलिजेंस फेल्योर की बात सामने आई थी. साथ ही जिस तरह से हिंसा भड़की उसके पीछे साजिश की थ्योरी भी सामने आई. इतना ही नहीं पहाड़ों से जिस तरह श्रद्धालुओं पर पत्थर बरसाए गए, गोलियां चलाई गई. उससे साफ था कि हिंसा के लिए गैर सामाजिक तत्वों ने पहले से ही तैयारी कर रखी थी. ऐसे में साफ है कि नूंह पुलिस और प्रशासन किसी तरह की ढील देने के मूड में नहीं है.
(प्रमोद शर्मा की रिपोर्ट)