क्या भारत ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोक लिया है? केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े तो कम से कम यही बयान कर रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (Corona) के 45 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. जबकि 490 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 45 हजार से ज्यादा नए मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुबातिक देश में पिछले 24 घंटे में कुल 45 हजार 903 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 85 लाख 53 हजार को पार कर गई है. देश में 490 लोगों की मौत के साथ ही कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 26 हजार 611 हो गई है.
अब तक 79 लाख मरीज कोरोना से ठीक हुए
मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों में कुल 48 हजार 405 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए. इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79 लाख 17 हजार हो गई है. देश में इस समय कोरोना के 5 लाख 9 हजार सक्रिय मामले हैं. जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- रेलवे ने पश्चिम बंगाल के लोगों को दिया दिवाली का ये बड़ा तोहफा, आसान हो जाएगा सफर
देश में कोरोना का रिकवरी रेट 92.58 प्रतिशत
देश में इस समय कोरोना का रिकवरी रेट 92.58 प्रतिशत बना हुआ है. वहीं मृत्यु दर 1.48 प्रतिशत बनी हुई है. देश में लगातार 11 दिन से उपचाराधीन लोगों की संख्या छह लाख से कम है. आंकड़ों के अनुसार देश में अभी जिन 5,09,673 लोगों का इलाज चल रहा है. वह कुल मामलों का केवल 5.96 प्रतिशत है.
LIVE TV