ओला ने अपने प्लेटफार्म पर शुरू की ई-रिक्शा बुकिंग सेवा
Advertisement
trendingNow1287752

ओला ने अपने प्लेटफार्म पर शुरू की ई-रिक्शा बुकिंग सेवा

एप्प आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा कंपनी ओला ने आज अपने प्लेटफार्म पर ई-रिक्शा श्रेणी शुरू की। इससे ग्राहक दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बुक कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्टैंड-अप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत इसकी शुरुआत करेंगे। इसका मकसद उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

ओला ने अपने प्लेटफार्म पर शुरू की ई-रिक्शा बुकिंग सेवा

नयी दिल्ली: एप्प आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा कंपनी ओला ने आज अपने प्लेटफार्म पर ई-रिक्शा श्रेणी शुरू की। इससे ग्राहक दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बुक कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्टैंड-अप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत इसकी शुरुआत करेंगे। इसका मकसद उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।

ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जिवराजका ने यहां संवाददाताओं से कहा, कार्यक्रम में भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के साथ मिलकर कुल 5,100 ओला ई-रिक्शा पेश किये जाएंगे और इसके जरिये दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद तथा गाजियाबाद में सेवा दी जाएगी। आने वाले महीनों में छोटे शहरों तथा टियर-तीन के शहरों सेवा देने के लिये इसमें और विस्तार किया जाएगा।’

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news