यात्री बनकर रेलवे स्टेशन पर करता था दोस्ती, सामान लेकर हो जाता था फरार; अब हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow11262234

यात्री बनकर रेलवे स्टेशन पर करता था दोस्ती, सामान लेकर हो जाता था फरार; अब हुआ गिरफ्तार

Miscreant Arrested for Stealing Luggage: ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो सावधान रहें. कोई सहयात्री बनकर आपके सामान में सेंध लगा सकता है. ऐसा ही एक मामला पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन में देखने को मिला. यहां पुलिस ने ऐसे ही एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है.

प्रतीकात्मक चित्र

Miscreant Arrested for Stealing Passengers Luggage: पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में ट्रेन का इंतजार कर रहे एक दंपति का बैग चुराने वाले बदमाश को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बैग में छह लाख रुपये के गहने थे. पुलिस ने सारे गहने बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे से आरोपी की पहचान की. गिरफ्तार बदमाश पर लूटपाट और चोरी के दो मामले दर्ज हैं.

ट्रेन का इंतजार कर रहे थे पीड़ित

दिल्ली में रेलवे के डीसीपी हरेंद्र कुमार ने कहा कि गिरफ्तार बदमाश की पहचान लाहौरी गेट के मोहम्मद अनस के रूप में हुई है. 14 जुलाई की देर रात 11.30 बजे भुज सिटी गुजरात की रहने वाली रेहाना बानो अपने पति मुब्बाशीर अहमद के साथ पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जलपाईगुड़ी से पहुंचे थे. वह प्रतीक्षालय में बैठकर गुजरात जाने वाली ट्रेन आला हजरत एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे.

बैग में थे कीमती गहने 

कुछ देर बाद उन लोगों ने देखा कि उनका एक ट्रॉली बैग गायब है, जिसमें करीब छह लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के गहने थे. उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने में की. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया.

सीसीटीवी फुटेज की चेक

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ शिव दत्त जैमिनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्लेटफार्म और स्टेशन परिसर में सीसीटीवी फुटेज की जांच की. सीसीटीवी कैमरे में बदमाश रिकॉर्ड हुआ था. फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान करने में जुट गई. मुखबिरों की सूचना पर पुलिस टीम ने लाहौरी गेट इलाके में छापेमारी कर मोहम्मद अनस को गिरफ्तार कर लिया.

नशे की जरूरतों के लिए करता है वारदात

पुलिस ने उसके कब्जे से बैग बरामद कर लिया. जांच के बाद पुलिस ने बताया बदमाश नशे का आदी है. अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए वह वारदात को अंजाम देता है. बदमाश ने बताया कि वह यात्री बनकर प्रतीक्षालय में गया और मौका पाकर बैग चुराकर वहां से फरार हो गया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये खबर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV

Trending news