Trending Photos
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार (Haryana Govt) ने सोमवार को एक विधेयक पेश किया जिसके तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों (10-year-old Diesel Vehicles) पर प्रतिबंध के नियम से ट्रैक्टर को छूट देने का प्रावधान किया गया है. विधान सभा में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने यह विधेयक पेश किया है. इस फैसले को किसानों को राहत देने से जोड़कर देखा जा रहा है.
इस विधेयक पर इसी यानी वर्तमान बजट सत्र में चर्चा की जायेगी. विधेयक पेश करते हुए हरियाणा के ट्रांसपोर्ट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि किसानों की वित्तीय स्थिति को देखते हुए यह कानून लाया गया है.
ये भी पढ़ें : यूक्रेन: रूस और US के बीच अंतरिक्ष में चल रही 'टेंशन', अब NASA ने किया ये ऐलान
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सात मार्च को विधान सभा में कहा था कि हरियाणा में उनकी सरकार जल्द ही ट्रैक्टरों को प्रतिबंध से छूट देने वाला कानून लाएगी. जिसका फायदा पूरे हरियाणा के किसानों को होगा.
(इनपुट: भाषा)
LIVE TV