उमर अब्‍दुल्‍ला बोले-पीडीपी की दो गलति‍यों की सजा भुगत रहा है कश्‍मीर
Advertisement
trendingNow1507790

उमर अब्‍दुल्‍ला बोले-पीडीपी की दो गलति‍यों की सजा भुगत रहा है कश्‍मीर

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा जम्मू कश्मीर की विशेष पहचान को निशाना बनाया जा रहा है.

Photo : IANS

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने आज आतंवादग्रस्त कुलगाम में जनसभा की. उमर ने कहा कि जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात के लिए पीडीपी ज़िम्मेदार है, जो बीजेपी और आरएसएस को कश्मीर में लाई. यही लोग आज यहां तलवारें और हथियार लेकर रैली कर रहे हैं. महबूबा मुफ़्ती पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा कि उनकी दो गलतियों की सजा पूरे कश्मीर को मिली है. पहला उनकी पार्टी को बचाने की कोशिश में बीजेपी के साथ दोबारा सरकार बनाने से और फिर दूसरी बार इस्तीफ़ा देते समय विधानसभा भंग ना करने की सिफारश करके. इसके चलते आज लोग अपनी सरकार ना होने का नुकसान उठा रहे है.

केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा जम्मू कश्मीर की विशेष पहचान को निशाना बनाया जा रहा है. इसीलिए नेशनल कांफ्रेंस को कमज़ोर करने की साज़िशे हो रही हैं. ऊमर ने कहा "कश्मीर की स्‍वायत्‍तता पर सबसे ज्‍यादा प्रहार तब हुआ है जब भी नेशनल कांफ्रेंस की सरकार नहीं थी. पिछले दस सालो में जितने भी केंद्रीय कानून आए वह तब आए जब किसी और की सरकार थी. चाहे GST हो या NIA को जांच करने की इजाजत. यहाँ तक कि जमात ऐ इस्लामी पर प्रतिबंद भी इनके ही दौर में हुआ. हम ने भी छह साल सरकार चलायी लेकिन ऐसा करने की कभी ज़रुरत नहीं हुई.

महबूबा मुफ़्ती पर निशाना साधते हुए उमर ने कहा कि महबूबा लोगों को रिझाने के किए नए दांव खेल रही हैं. ऊमर बोले “आजकल महबूबा मुफ़्ती नया शिगूफा चला रही हैं कि उनकी गिरफ्तारी होने वाली है. उमर अब्‍दुल्‍ला ने शक जताया कि पीडीपी ने मैच फिक्सिंग की है, शायद जमात-ऐ-इस्लामी पर प्रति‍बंध लगाने के पीछे बीजेपी और पीडीपी की सांठगाँठ है. जमात पर प्रतिबंध एक इलेक्शन ड्रामा है, जिसका फायदा देश में बीजेपी और कश्मीर में पीडीपी लेने की कोशिश में है. दोनों पार्टियां सिर्फ सियासी आंसू बहाती हैं, जिसकी कीमत वोटो में ली जाती है."

वहीं मतदाताओं से अपील करते हुए उमर ने कहा कि बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन सरकार का नतीजा हम आज भी भुगत रहे हैं और अब वक़्त आया है कि वोट के ज़रिये इस गलती को सुधारा जाए.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news