Impact Feature: वन हार्ट-मैनी ब्रेक्स: संदीप कुमार मिश्रा के साथ वार्ता
topStories1hindi1111022

Impact Feature: वन हार्ट-मैनी ब्रेक्स: संदीप कुमार मिश्रा के साथ वार्ता

सभी महिलाएं गुलाबी रंग की दीवानी नहीं होती हैं. उन सभी को उनके चलने के तरीके के बारे में पता नहीं है, और सभी महिलाएं संकट में नहीं हैं. उसी तरह सभी पुरुष जन्मजात यांत्रिकी या अंगुली खींचने वाले ट्रोग्लोडाइट नहीं होते हैं.

Impact Feature: वन हार्ट-मैनी ब्रेक्स: संदीप कुमार मिश्रा के साथ वार्ता

हाल ही में संदीप कुमार मिश्रा को साहित्य में उनके योगदान के लिए 'पोइसिस अवार्ड-2022' और 'न्यू मिलेनियम अवार्ड-2021' मिला है.


लाइव टीवी

Trending news