अब अस्पतालों में इलाज के नहीं करना होगा इंतजार, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी ये सुविधा
Advertisement
trendingNow11138091

अब अस्पतालों में इलाज के नहीं करना होगा इंतजार, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ मिलेगी ये सुविधा

ABHA Card: एम्स (AIIMS) समेत देश के बड़े अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही पेशेंट को आभा खाता खुलवाने का विकल्प भी मिलेगा. इसमें इलाज से जुड़े सभी दस्तावेज सुरक्षित रखे जा सकेंगे.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) समेत देश के बाकी बड़े अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल पहुंचने पर OPD के लिए समय नहीं मिलता है. ऐसे में अब सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है. मरीजों को इलाज के लिए अब अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा. इसके साथ ही मरीज का आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) अकाउंट भी खुल जाएगा. इसमें मरीज इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे. 

  1. मरीजों के लिए नई सुविधा हुई शुरू
  2. ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के साथ आभा अकाउंट खुलवाने का मिलेगा विकल्प
  3. अकाउंट में इलाज से जुड़े दस्तावेज रखे जा सकेंगे सुरक्षित

409 अस्पताल लिंक

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) से मिली जानकारी के अनुसार, देश के 409 अस्पतालों को ors.gov.in वेबसाइट से लिंक किया गया है. इसमें जब मरीज अपॉइंटमेंट के लिए लॉग इन करेगा, तब उसको आभा अकाउंट खुलवाने का विकल्प भी मिलेगा.

रिकॉर्ड रखे जा सकेंगे सुरक्षित

इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अकाउंट ओपन हो जाएगा. इसमें मरीज अपॉइंटमेंट के अलावा डॉक्टर की पर्ची, जांच और उसकी रिपोर्ट, इलाज के लिए भुगतान, दवा के बिल आदि के रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे. अकाउंट खुलने के बाद हर होल्डर को 14 अंक का एक यूनिक नंबर मिलेगा, जो आभा कार्ड पर फोटो के साथ मौजूद रहेगा.

ये मिलेगा फायदा

आभा अकाउंट खुलने के बाद दस्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा. मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. अकाउंट में अपॉइंटमेंट, जांच, पेमेंट और दवा आदि का ब्यौरा सुरक्षित रखा जा सकेगा.

वीडियो कॉल पर मिलेगी एडवाइज

ors.gov.in वेबसाइट से एम्स (AIIMS) के साथ देश के 409 अस्पतालों को जोड़ा गया है. वहीं, अगर कोई मरीज वीडियो कॉल पर मेडिकल एडवाइज (Medical Advice) लेना चाहता है, तो इसकी भी सुविधा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में जल्द ही निजी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जाएगा. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news