मुख्यमंत्री की कार पर बैठा काला कौवा तो खरीद ली नई कार!
Advertisement
trendingNow1293527

मुख्यमंत्री की कार पर बैठा काला कौवा तो खरीद ली नई कार!

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अंधविश्वास विरोधी कानून के जबर्दस्त समर्थक रहे, लेकिन जब खुद की बारी आई को कट्टर अंधविश्वासी बन गए।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री की कार पर काला कौवा बैठ गया था। जिसके बाद सीएम अंधविश्वस में इतने डर गए कि उन्होंने कौवे वाली गाड़ी ही बदल दी और अपने लिए एक नई फॉर्च्यूनर एसयूवी खरीदने का ऑर्डर दे दिया।

मुख्यमंत्री की कार पर बैठा काला कौवा तो खरीद ली नई कार!

नई दिल्ली: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अंधविश्वास विरोधी कानून के जबर्दस्त समर्थक रहे, लेकिन जब खुद की बारी आई तो कट्टर अंधविश्वासी बन गए।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस महीने की शुरुआत में मुख्यमंत्री की कार पर काला कौवा बैठ गया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री अंधविश्वस में इतने डर गए कि उन्होंने कौवे वाली गाड़ी ही बदल दी और अपने लिए एक नई फॉर्च्यूनर एसयूवी खरीदने का ऑर्डर दे दिया।

सूचना के मुताबिक कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी गाड़ी पर कौवा बैठने के बाद टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदने का ऑर्डर दिया है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की कार पर यह कौवा बैठा था जब उनकी गाड़ी उनके आधिकारिक बंगले  की पार्किंग में खड़ी थी। हालांकि वहां तैनात कर्मचारियों ने उस कौवे को भगाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वह कौवा नहीं भागा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्रियों के करीबियों ने कार के बोनट पर कौआ बैठने की घटना को 'अपशगुन' के तौर पर इससे जोड़ दिया और सिद्धारमैया को गाड़ी बदलने की सलाह दे दी। जल्द ही मुख्यमंत्री ने टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप मॉडल को खरीदने का ऑर्डर दे दिया।

दरअसल सीएम सिद्धारमैया इस समय कई सरकारी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। कर्नाटक सरकार के सामने सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल की चुनौती खड़ी हो गई है। इन सब घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री के कुछ करीबियों के द्वारा इसे कौवे की कारस्तानी बताते हुए उन गाड़ी को अपशगुन मानते हुए सीएम सिद्धारमैया को गाड़ी बदलने की सलाह दे डाली।

हालांकि, मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कौवे की वजह से गाड़ी बदलने की बात से इनकार किया गया है। उनका कहना है कि गाड़ी तीन साल पुरानी हो गई थी इसलिए मुख्यमंत्री के लिए नई कार खरीदना जरूरी हो गया था।

Trending news