दिल्ली में Oxygen Crisis बरकरार, CM Arvind Kejriwal ने उद्योगपतियों को लिखा पत्र
Advertisement

दिल्ली में Oxygen Crisis बरकरार, CM Arvind Kejriwal ने उद्योगपतियों को लिखा पत्र

बढ़ते कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) बरकरार है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उद्योगपतियों से दिल्ली को ऑक्सीजन मुहैया कराने का अनुरोध किया है.

 

फाइल फोटो साभार: ANI

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने गैस की किल्लत के बीच देश के प्रमुख उद्योगपतियों से मदद मांगी है. सीएम केजरीवाल ने रविवार को देश के प्रमुख उद्योगपतियों से दिल्ली के लिए ऑक्सीजन एवं क्रायोजेनिक टैंकर उपलब्ध कराकर सहायता करने का अनुरोध किया है.

'दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी'

उद्योगपतियों को लिखे पत्र में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामलों में भारी वृद्धि के बीच राष्ट्रीय राजधानी में ऑक्सीजन (Oxygen) की कमी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यमंत्री ने अपने अनुरोध को जीवन रक्षा संदेश (SOS) के तौर पर लेने को कहा है. 

उद्योगपतियों से की ये मांग

केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, 'दिल्ली में ऑक्सीजन (Oxygen) का उत्पादन नहीं होता और आप इस बात से अवगत हैं कि दिल्ली को इस समय मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की कमी का सामना करना पड़ रहा है. अगर आप दिल्ली सरकार को ऑक्सीजन के साथ ही क्रायोजेनिक टैंकर मुहैया करवा सकें तो मैं आपका आभारी रहूंगा.' 

यह भी पढ़ें: भारत में बढ़ते संक्रमण के बीच इस पड़ोसी मुल्‍क ने बंद किया 'दरवाजा'

'केंद्र की मदद नाकाफी'

केजरीवाल ने कहा कि रेलवे रायगढ़ से ऑक्सीजन के चार टैंकर राष्ट्रीय राजधानी लेकर आ रहा है और रेलवे ने दिल्ली सरकार से इसके लिए टैंकरों का प्रबंध करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने कहा, 'हालांकि, हमें केंद्र सरकार से सहायता मिली है लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप के चलते यह आपूर्ति अपर्याप्त साबित हो रही है.'

LIVE TV

Trending news