Trending Photos
अहमदाबाद : पाकिस्तान समेत दक्षेस के सदस्य देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना वाली महत्वाकांक्षी दक्षेस उपग्रह परियोजना की बैठक में शामिल होंगे। यह जानकारी मंगलवार को एक आला स्तर के अधिकारी ने दी।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार से जब पूछा गया कि क्या पाकिस्तान इस परियोजना पर ध्यान नहीं दे रहा तो उन्होंने कहा, ‘यह बिल्कुल सही नहीं है। 22 जून को हमारी दिल्ली में बैठक होगी जिसमें दक्षेस के सभी सात सदस्य देश भाग लेंगे।’
किरण कुमार ने कहा, ‘एक दिन का कार्यक्रम होगा जिसमें उन्हें बताया जाएगा कि कौन सी चीजें संभव हैं और आगे कैसे बढ़ा जाएगा। यह बातचीत जारी है और हमें बताया गया कि वो सभी भाग ले रहे हैं।’ मोदी ने पिछले साल पीएसएलवी सी-23 के सफल प्रक्षेपण के बाद दक्षेस के सदस्य देशों के बीच वृहद सहयोग की और क्षेत्र के लिए एक साझा उपग्रह के प्रक्षेपण की बात कही थी।
इस कदम को दक्षिण एशिया में चीन का मुकाबला करने के तौर पर भी देखा गया क्योंकि चीन की अंतरिक्ष एजेंसी अन्य कई देशों के उपग्रहों के प्रक्षेपण में शामिल रही है।
मोदी के आह्वान के बाद सभी दक्षेस देशों को औपचारिक प्रस्ताव भेजे गये थे। पहले इस तरह की खबरें थीं कि पाकिस्तान परियोजना को लेकर ज्यादा उत्साहित नहीं है।