Pakistan News: पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक कोशिश कैमरे में कैद हो गई है. पंजाब के पठानकोट में दो घुसपैठिए भारतीय सीमा में घुसपैठ करने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए हैं.
Trending Photos
Terrorists Infiltration In India: भारतीय सीमा (Indian Border) में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की पाकिस्तान (Pakistan) की नापाक कोशिश कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में पंजाब (Punjab) के पठानकोट इलाके में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास दो घुसपैठियों को देखा जा सकता है. घुसपैठ की कोशिश को वहां लगे सीमा सुरक्षा बल (BSF) के थर्मल कैमरे ने कैद कर लिया.
फिर पाकिस्तान हुआ बेनकाब, भारत-पाक सीमा पर घुसपैठ का LIVE वीडियो दुनिया के सामने#BSF #Pakistan #India #Army @priyasi90 @AmmyBhardwaj pic.twitter.com/b18GKmHGrp
— Zee News (@ZeeNews) November 26, 2022
बीएसएफ ने मार गिराया ड्रोन
बता दें कि बीएसएफ ने बीती शाम सीमा पार से भारत में घुसपैठ कर रहे एक ड्रोन को भी मार गिराया था. शुक्रवार शाम को 7 बजकर 45 मिनट पर एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहा था, तभी बीएसएफ की उस पर नजर पड़ी और फिर उसको मार गिराया गया. ड्रोन अमृतसर के Daoke गांव के पास गिरा.
सुरक्षाबलों ने की पूरे इलाके की घेराबंदी
बीएसएफ के मुताबिक, जवानों ने फायरिंग करके संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की. इस दौरान गोली ड्रोन को लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है.
सर्च ऑपरेशन में क्या मिला?
सर्च ऑपरेशन के दौरान, बीएसएफ की टीम ने 1 क्वाडकॉप्टर डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके (चीनी ड्रोन) को आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हालत में दाओक गांव के पास खेत से बरामद किया. आगे की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि आज ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के सुंजवां इलाके से तीन संदिग्ध रोहिंग्या को हिरासत में लिया है. हाल ही में ये रोहिंग्या जम्मू पहुंचे थे. हिरासत में लिए गए संदिग्ध रोहिंग्याओं से पूछताछ जारी है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं