पूंछ में पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, पीएचसी की इमारत को हुआ नुकसान
topStories1hindi568339

पूंछ में पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, पीएचसी की इमारत को हुआ नुकसान

एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी नापक हरकत को अंजाम देते हुए पुंछ जिले के मेंढर सब डवीजन में मेंढर और मनकोट सेक्‍टर में युद्धविराम का उलंघन करते हुए भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टारों से भारी गोलाबारी की.

पूंछ में पाकिस्तान ने दागे मोर्टार, पीएचसी की इमारत को हुआ नुकसान

श्रीनगर: एक बार फिर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर अपनी नापक हरकत को अंजाम देते हुए पुंछ जिले के मेंढर सब डवीजन में मेंढर और मनकोट सेक्‍टर में युद्धविराम का उलंघन करते हुए भारतीय सेना की चौकियों के साथ ही रिहाइशी इलाकों को निशाना बना कर मोर्टारों से भारी गोलाबारी की. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे गांव दबराज में स्थित पीएचसी/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को भी निशाना बनाया. 


लाइव टीवी

Trending news