पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1838496

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

Jammu & kashmir: अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हीरानगर सेक्टर की बोबियान सीमा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात दस बजकर 10 मिनट पर सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई थी जिसका सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने करारा जवाब दिया.

पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

जम्मू: पाकिस्तान सेना ने जम्मू कश्मीर (Jammu & kashmir) के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) के पास बिना उकसावे के गोलीबारी कर एक बार फिर संघर्ष विराम (Ceasefire) का उल्लंघन किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि हीरानगर सेक्टर की बोबियान सीमा चौकी क्षेत्र में शुक्रवार की रात दस बजकर 10 मिनट पर सीमा पार से गोलीबारी शुरू हुई थी जिसका सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने करारा जवाब दिया.

रात 3 बजे तक हुई गोलीबारी

उन्होंने बताया कि देर रात तीन बजे तक दोनों पक्षों के बीच सीमा पार से गोलीबारी होती रही. इसमें भारत की ओर किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. गौरतलब है कि बीएसएफ ने भारत में आतंकवादियों की घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की साजिश को विफल करते हुए 13 और 23 जनवरी को हीरानगर सेक्टर के बोबियान और पनसार क्षेत्रों में एक-एक सीमा-पार सुरंगों का पता लगाया था. बीएसएफ द्वारा आईबी पर एक अभियान के दौरान 150 मीटर लंबी इन दोनों सुरंगों का पता लगाया गया था.

ये भी पढ़ें-ट्रैक्टर परेड हिंसा पर Kapil Sibbal बोले- आंदोलन तोड़ने के लिए BJP ने रचा षड्यंत्र

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news