पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कठुआ में गोलीबारी की
Advertisement
trendingNow1781899

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कठुआ में गोलीबारी की

पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे कठुआ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

फ़ाइल फोटो

जम्मू: पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistani soldiers) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (International border) से लगे कठुआ जिले में अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात करीब 9 बजकर 5 मिनट पर हीरानगर सेक्टर की करोल कृष्णा, मनयारी और सतपाल सीमा चौकियों पर गोलीबारी शुरू हुई, जो तड़के 5 बजकर 5 मिनट तक जारी रही. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इसका माकूल जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष को किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं मिली है. सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिक रात में आम निवासियों के इलाकों को निशाना बना रहे हैं. मनयारी के निवासी श्याम लाल ने कहा, 'हम डर के साए में जी रहे हैं और हमें भूमिगत बंकरों में रात गुजारनी पड़ रही है.'

(इनपुट- एजेंसी भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news