Paramesu Bio-tech ने तिरुमाला मंदिर को दान में दिए 1 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow1923193

Paramesu Bio-tech ने तिरुमाला मंदिर को दान में दिए 1 करोड़ रुपये

आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के अनापर्ती स्थित परमेसु बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Paramesu Bio-tech Private Limited) के प्रबंध निदेशक टी उपेंद्र रेड्डी (T Upendra Reddy) ने भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में 1 करोड़ रुपये दान दिए.

टी उपेंद्र रेड्डी ने तिरुमाला मंदिर में 1 करोड़ रुपये दान दिया है.

तिरुपतिः आंध्रप्रदेश में तिरुपति के समीप तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में एक कंपनी ने 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं. आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के अनापर्ती स्थित परमेसु बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Paramesu Bio-tech Private Limited) के प्रबंध निदेशक टी उपेंद्र रेड्डी (T Upendra Reddy) ने यह दान दिया है.

ट्रस्ट के अध्यक्ष का सौंपा डिमांड ड्राफ्ट

टी उपेंद्र रेड्डी और उनके परिवार ने तिरुपति मंदिर में पूजा अर्चना की और तिरुमाला के श्रीवारी मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी (YV Subba Reddy) को एक करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा.
(इनपुट- गिरी)

लाइव टीवी

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news