आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के अनापर्ती स्थित परमेसु बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Paramesu Bio-tech Private Limited) के प्रबंध निदेशक टी उपेंद्र रेड्डी (T Upendra Reddy) ने भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में 1 करोड़ रुपये दान दिए.
Trending Photos
तिरुपतिः आंध्रप्रदेश में तिरुपति के समीप तिरुमाला के भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में एक कंपनी ने 1 करोड़ रुपये दान दिए हैं. आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के अनापर्ती स्थित परमेसु बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड (Paramesu Bio-tech Private Limited) के प्रबंध निदेशक टी उपेंद्र रेड्डी (T Upendra Reddy) ने यह दान दिया है.
टी उपेंद्र रेड्डी और उनके परिवार ने तिरुपति मंदिर में पूजा अर्चना की और तिरुमाला के श्रीवारी मंदिर के रंगनायकुला मंडपम में तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के ट्रस्ट के अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी (YV Subba Reddy) को एक करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा.
(इनपुट- गिरी)
लाइव टीवी