Delhi NCR News: जानलेवा बीमारी DMD के शिकार हैं सैकड़ों मासूम, मां-बाप ने जंतर-मंतर पर निकाली रैली; सरकार से की ये मांग
topStories1hindi1625513

Delhi NCR News: जानलेवा बीमारी DMD के शिकार हैं सैकड़ों मासूम, मां-बाप ने जंतर-मंतर पर निकाली रैली; सरकार से की ये मांग

DMD Awareness Campaign: दिल्ली के जंतर-मंतर पर 'हम बच्चों की एक ही मांग, जीवनदान, जीवनदान' जैसे नारे लगाते व्हील चेयर पर बैठे कुछ बच्चे और 'सेव अवर सन्स' के बैज पहने हुए उनके माता-पिता ने 24 मार्च को एक रैली निकाली. यह रैली ‘ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' (Duchenne Muscular Dystrophy - DMD) नाम की घातक बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से निकाली गई है.

Delhi NCR News: जानलेवा बीमारी DMD के शिकार हैं सैकड़ों मासूम, मां-बाप ने जंतर-मंतर पर निकाली रैली; सरकार से की ये मांग

Duchenne Muscular Dystrophy Awareness Campaign: दिल्ली के जंतर-मंतर को आमतौर पर धरना प्रदर्शन, रैली और आंदोलनों के लिए जाना जाता है. इस जंतर-मंतर पर कई मां-बाप ने अपने बच्चों के लिए जागरूकता रैली निकाली. आपको बता दें कि 24 मार्च के दिन यहां ‘ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' (Duchenne Muscular Dystrophy - DMD) नामक घातक बीमारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें 'हम बच्चों की एक ही मांग, जीवनदान, जीवनदान' जैसे नारे लगाते व्हील चेयर पर बैठे कुछ बच्चे और 'सेव अवर सन्स' के बैज पहने हुए उनके माता-पिता शामिल थे.


लाइव टीवी

Trending news