देश के 5 प्रदेशों में विधान सभा चुनाव, 27 मार्च से पहले खत्म हो सकता है Parliament का Budget Session
Advertisement
trendingNow1862126

देश के 5 प्रदेशों में विधान सभा चुनाव, 27 मार्च से पहले खत्म हो सकता है Parliament का Budget Session

देश के 5 प्रदेशों में विधान सभा चुनाव को देखते हुए सरकार संसद के बजट सत्र (Budget Session) को छोटा करने पर विचार कर रही है. लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने सोमवार को इस बारे में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात भी की. 

लोक सभा स्पीकर ओम बिरला (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना संक्रमण (Corona) और देश के 5 प्रदेशों में चल रही विधान सभा चुनाव प्रक्रिया को देखते हुए संसद के बजट सत्र (Budget Session) को छोटा किया जा सकता है. माना जा रहा है कि 27 मार्च से शुरू हो रहे पहले चरण के मतदान से पहले इसे समाप्त किया जा सकता है.

  1. स्पीकर ने विभिन्न दलों से मुलाकात की
  2. TMC ने की सत्र स्थगित करने की मांग
  3. सत्र छोटा करने की मांग का विरोध शुरू 

स्पीकर ने विभिन्न दलों से मुलाकात की

सूत्रों के मुताबिक मंगलवार से संसद (Parliament) के दोनों सदनों की कार्यवाही पहले की तरह सुबह 11 बजे से शुरू होगी और शाम 6 बजे तक चलेगी. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निचले सदन में इसके बारे में घोषणा की. सत्र को जल्द समाप्त करने का फैसला भी वही लेंगे. उन्होंने इस संबंध में कोई फैसला लेने से पहले सोमवार को विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात की. तृणमूल कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के सदस्यों ने उनसे मुलाकात नहीं की. 

TMC ने की सत्र स्थगित करने की मांग

बताते चलें कि टीएमसी समेत कई दलों ने विधान सभा चुनावों को देखते हुए बजट सत्र (Budget Session) को समय से पहले स्थगित करने की मांग की है. राज्य सभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को लिखे एक पत्र में तृणमूल कांग्रेस के सदस्य और प्रवक्ता डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि चुनावों के कारण उनकी पार्टी के सदस्य संसद सत्र में उपस्थित नहीं रह सकेंगे. तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय ने भी इस मुद्दे पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर सत्र स्थगित करने का आग्रह किया है.

सत्र छोटा करने की मांग का विरोध  

वहीं कई दूसरे दलों ने सत्र स्थगित किए जाने की मांग का विरोध किया है. बीजू जनता दल ने कहा कि विधानसभा के चुनाव कई-कई हफ्ते चलते हैं. ऐसे में चुनावों के लिए सत्र (Budget Session) को छोटा करना उचित नहीं होगा. वहीं वाईएसआर कांग्रेस के पी वी मिथुन ने कहा कि यदि इस सत्र को छोटा किया जाता है तो अगला सत्र लंबा होना चाहिए. 

ये भी पढ़ें- Parliament Budget Session: महंगे पेट्रोल-डीजल पर विपक्ष का हंगामा, राज्य सभा की कार्यवाही स्थगित

कोरोना की वजह से संसद में व्यवस्था बदली

बताते चलें कि कोरोना महामारी  (Corona) की वजह से सरकार ने संसद (Parliament) के पिछले और मौजूदा सत्र के पहले चरण में संसद के दोनों सदनों की बैठक के समय में परिवर्तन किया गया था. दोनों सदनों की बैठक अलग-अलग समय पर की जाती थी. बदली हुई व्यवस्था के तहत सदन के सदस्य लोक सभा और राज्य सभा कक्षों के अलावा विभिन्न गैलरी में बैठते थे. इस बार भी यही व्यवस्था लागू है. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक बजट सत्र का दूसरा चरण 8 अप्रैल को समाप्त होना है. जिसे अब छोटा किए जाने पर विचार हो रहा है. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news