दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा इन लोगों की होती है हादसे में मौत, आप भी रहिए अलर्ट
Advertisement
trendingNow11087319

दिल्‍ली में सबसे ज्‍यादा इन लोगों की होती है हादसे में मौत, आप भी रहिए अलर्ट

दिल्‍ली में सड़क हादसों में सबसे ज्‍यादा मौतों का प्रतिशत हैरान कर देने वाले है. यहां सबसे ज्‍यादा मौतें पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवारों की होती हैं. 

Representative image

नई दिल्‍ली:  देश की राजधानी द‍ि‍ल्‍ली में हादसों का ऐसा पैटर्न सामने आया है ज‍ि‍समें सावधानी रख आप अपनी जान बचा सकते हैं. दिल्ली में 2020 में सड़क दुर्घटनाओं के कारण जान गंवाने वाले 1,197 लोगों में से 89 प्रतिशत पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार लोग थे. दिल्ली परिवहन विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. 

  1. दिल्‍ली में रोड एक्‍सीडेंट में सबसे ज्‍यादा इनकी होती है मौत 
  2. 51 प्रतिशत हिट-एंड-रन से मारे गए थे लोग 
  3. दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट - 2020 जारी

51 प्रतिशत हिट-एंड-रन केस 

एजेंसी की खबर के अनुसार, रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि 2020 में हुई सभी घातक दुर्घटनाओं में से 51 प्रतिशत हिट-एंड-रन की थीं. 

दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट - 2020 जारी

ब्लूमबर्ग फिलैंथ्रोपीज इनिशिएटिव फॉर ग्लोबल रोड सेफ्टी (बीआईजीआरएस) के सहयोग से परिवहन विभाग की रोड सेफ्टी लीड एजेंसी (आरएसएलए) ने 'दिल्ली सड़क दुर्घटना मौतें रिपोर्ट - 2020' जारी की. 

सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का ऐसा है प्रतिशत 

रिपोर्ट के अनुसार, सड़क हादसों में जान गंवाने वालों में से 45 प्रतिशत संख्या मोटरसाइकिल चलाने वालों और पीछे बैठने वालों की थी जबकि 40 फीसद तादाद पैदल चलने वालों की थी. 

यह भी पढ़ें: कोविड के बहाने से ऑफिस ली छुट्टी, नाइटक्‍लब में पार्टी करने पहुंची तो बॉस ने पूछा- कहां हो तुम

89 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार

रिपोर्ट में कहा गया है, "2020 में जान गंवाने वालों में से कुल 1,197 में से 89 प्रतिशत लोग पैदल चलने वाले, मोटरसाइकिल और साइकिल सवार थे." 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news