इस उम्र में सबसे ज्यादा लोग शुरू करते हैं 'ड्रिंक', चौंकाने वाला खुलासा
Advertisement
trendingNow11126961

इस उम्र में सबसे ज्यादा लोग शुरू करते हैं 'ड्रिंक', चौंकाने वाला खुलासा

शराब पीने को लेकर किए गए सर्वे (alcohol drinking survey) में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. सर्वे के मुताबिक, भारत में अधिकतर लोग 21 साल की उम्र से पहले ही शराब पीना (India liquor consume) शुरू कर देते हैं. वहीं, करीब 32 फीसदी लोगों ने बताया कि वे हफ्ते में 2 से 4 बार शराब का सेवन करते हैं.  

फाइल फोटो

नई दिल्लीः भारत में भी काफी संख्या में लोग शराब पीने (India liquor consume) का शौक रखते हैं. यहां लोग कम उम्र में शराब पीना (liquor consume age) शुरू कर देते हैं. वहीं, 43 फीसदी से ज्यादा लोग हफ्ते में 2 से 4 बार शराब का सेवन करते हैं. यह खुलासा एक सर्वे के दौरान हुआ.

  1. भारत में हफ्ते में 2-4 बार लोग करते हैं शराब का सेवन
  2. 21 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा लोग पीते हैं शराब
  3. शराब पीने को लेकर किए गए सर्वे में हुआ खुलासा 

10 हजार लोगों से बातचीत

बता दें कि दिल्ली में शराब पीने की कानूनी उम्र 25 साल है. यहां शराब के सेवन को लेकर एक सर्वे किया गया था. यह सर्वे कंप्युनिटी एगेंस्ट ड्रंकन ड्रइविंग (CADD) तरफ से किया गया था. 20 नवंबर से 31 दिसंबर 2021 तक किए गए, इस सर्वे में शराब की 50 प्रमुख दुकानों, बार और रेस्तरां के बाहर करीब 10,000 लोगों से बातचीत की गई. इन लोगों में 5976 पुरुष और 4024 महिलाएं शामिल थीं, जिनकी उम्र 25 साल से कम थी.

21 साल से पहले पी शराब

सर्वे में 89 प्रतिशत से अधिक लोगों ने बताया कि उन्होंने 21 साल का होने से पहले ही शराब पीना शुरू कर दिया था. सर्वे के मुताबिक, करीब 44.5 प्रतिशत लोगों ने माना कि वे शराब पीने के बाद लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं. तेज गति से बाइक चलाते हैं और बाइक से स्टंट करते हैं.

शराब पीने के बाद करते हैं झगड़ा

उन्होंने यह भी माना कि वे शराब का सेवन करने के बाद कार में सीट बेल्ट लगाने और बाइक पर हेलमेट पहनने जैसे सुरक्षा नियमों का पालन भी नहीं करते हैं. सर्वे में शामिल व्यक्तियों में से 35.8 फीसदी ने स्वीकार किया कि वे शराब पीने के बाद झगड़ा करते हैं. 19.7 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे शराब का सेवन करने के बाद अन्य लिंग वालों के साथ आक्रामक व्यवहार करते हैं.

13-15 साल के उम्र में भी सेवन

सर्वेक्षण में बताया गया कि 17 फीसदी लोगों ने 13-15 साल की उम्र में पहली बार शराब पी थी. जबकि, 37.1 प्रतिशत ने 16-18 वर्ष की ऐज में शराब पी थी. इसमें कहा गया है कि चिंता की बात यह है कि करीब 89.4 फीसदी लोगों ने 21 साल की उम्र से पहले ही शराब का सेवन किया था.

(इनपुट-भाषा)

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news