होम क्वारंटीन में लोगों को मिलेगी ये खास सुविधा, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow11060847

होम क्वारंटीन में लोगों को मिलेगी ये खास सुविधा, दिल्ली सरकार ने किया ऐलान

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 रोगियों को उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मुफ्त और व्यक्तिगत ऑनलाइन योग क्लासेस कराएगी.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने शनिवार को कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 रोगियों को उनकी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए मुफ्त और व्यक्तिगत ऑनलाइन योग क्लासेस कराएगी. आपको बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा प्रशिक्षित शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिल्ली के निवासियों को नियमित रूप से योग करने में मदद करने के लिए 'दिल्ली की योगशाला' कार्यक्रम शुरू करने के कुछ सप्ताह बाद यह कदम आया है.

  1. दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
  2. दिल्ली सरकार कराएगी फ्री योगा क्लास
  3. SMS आने के बाद करना होगा रजिस्ट्रेशन

इस तरह करना होगा रजिस्ट्रेशन

सिसोदिया ने कहा कि कोविड​​​​-19 का कोई मामला सामने आने के बाद, मरीज को दिल्ली सरकार से एक SMS मिलेगा, जिसमें योग क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए एक लिंक होगा. उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्लास में लगभग 25-35 व्यक्ति होंगे जिन्हें प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों (Trained Yoga Instructors) द्वारा योग की शिक्षा दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में विधान सभा चुनाव लड़ेंगे CM योगी, सीट को लेकर कही ये बात

दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

उन्होंने 'दिल्ली की योगशाला' के योग प्रशिक्षकों के साथ एक संवाद के दौरान कहा, ‘दिल्ली में कोविड रोगियों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन उनमें से अधिकतर में लक्षण नहीं हैं और उन्हें घर पर आइसोलेट रहने की सलाह दी जा रही है. चिकित्सा उपचार के साथ, हम ऑनलाइन योग सेशन के माध्यम से उनकी इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करेंगे.’

इच्छुक लोग ले सकेंगे लाभ

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऑनलाइन कक्षाओं के लिए स्लॉट जल्द ही जारी किए जाएंगे और अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया. लोग अपना स्लॉट चुन सकते हैं और वे अपनी सुविधा के अनुसार कक्षाओं में हिस्सा ले सकते हैं. 'दिल्ली की योगशाला' की प्रायोगिक परियोजना के तहत, योग शिक्षक पहले से ही राष्ट्रीय राजधानी में 65 स्थानों पर कक्षाएं संचालित कर रहे हैं. सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार की दृष्टि योग को हर दिल्लीवासी के दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना है.

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news