इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद
Advertisement
trendingNow11056510

इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद

रविवार शाम इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीजीजीआई (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस) की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापेमारी में कारोबारी के ठिकानों से अब तक 250 करोड़ से ज्यादा मात्रा में कैश बरामद किया है. 

इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार, अब तक 250 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद

कानपुर: रविवार शाम इत्र कारोबारी पीयूष जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से अब तक भारी मात्रा में कैश बरामद किया जा चुका है. डीजीजीआई (डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस) की टीम ने आयकर विभाग के साथ मिलकर छापेमारी में कारोबारी के ठिकानों से अब तक 250 करोड़ से ज्यादा मात्रा में कैश बरामद किया है. कारोबारी के दो ठिकानों पर छापेमारी जारी है. कानपुर के बाद कारोबारी के कन्नौज स्थित घर पर छापेमारी की गई है. अधिकारियों ने बताया कि कैश की काउंटिंग अभी जारी है. 

  1. इत्र कारोबारी पीयूष जैन गिरफ्तार
  2. घर से 250 करोड़ कैश बरामद
  3. 50 करोड़ रुपये की GST चोरी का आरोप

टैक्स चोरी का आरोप

बता दें कि पीयूष जैन पर 50 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप है. कारोबारी को ठिकानों से 200 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद हो चुका है. पहले दिन यह छापेमारी कानपुर में की गई थी. इसके बाद कन्नौज में लगातार दूसरे दिन छापेमारी जारी है. उप्र में जीएसटी छापों में यह कैश की अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है. आपको बता दें कि सोमवार को कोर्ट में आरोपी की पेशी होनी है.

ये भी पढ़ें- कब और कैसे पड़ती है Income Tax की रेड? घर पर छापा पड़े तो क्या हैं आपके अधिकार; जानें सब कुछ

कौन हैं कारोबारी पीयूष जैन?

वैसे तो पीयूष जैन कन्नौज के रहने वाले हैं. कन्नौज में पीयूष जैन का इत्र का कारोबार है. पीयूष जैन की कंपनी के दफ्तर कानपुर, कन्नौज और मुंबई में हैं. पीयूष का इत्र कारोबार विदेश तक फैला हुआ है. पीयूष जैन इत्र की 40 कंपनियों के मालिक हैं. इत्र के अलावा भी पीयूष जैन के कई कारोबार हैं.

यह भी पढ़ें: सिद्धू ने चन्नी सरकार पर फिर साधा निशाना, रेत तस्करी को लेकर पूछा ये सवाल

छापेमारी के दौरान कैश देख अधिकारियों के भी उड़ गए थे होश

बता दें कि जब IT ने उनके कानपुर आवास से कैश की बरामदगी की थी तब आयकर विभाग को कई बक्सों में भर कर कैश ले जाना पड़ा था. इसके लिए कई कैश काउंटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया. साथ ही जब अगले दिन GST की टीम उनके कन्नौज के ठिकाने पर पहुंची तो टीम को ताले काटने के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी. उस दिन छापेमारी के दौरान GST की टीम ने 20 ताले तोड़े और 15-20 अलमारी काटीं. GST टीम ने 1 बैग चाबी बरामद की थी. 

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news