PFI ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की टेंशन, टार्गेट किलिंग के तैयार की लिस्ट, बिहार में 10 ट्रेनिंग कैंप
topStories1hindi1561512

PFI ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की टेंशन, टार्गेट किलिंग के तैयार की लिस्ट, बिहार में 10 ट्रेनिंग कैंप

Target killing list of PFI: पिछले डेढ़ साल में याकूब बिहार में करीब 1 दर्जन ट्रेनिंग कैंप चला चुका है. ये कैंप फुलवारी शरीफ, बेतिया, दरभंगा, मोतिहारी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधुबनी और बिहार शरीफ में संचालित किए गए थे.

PFI ने बढ़ाई सुरक्षा एजेंसियों की टेंशन, टार्गेट किलिंग के तैयार की लिस्ट, बिहार में 10 ट्रेनिंग कैंप

PFI training camps in Bihar: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के नए प्लान ने देश की सुरक्षा एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है. पीएफआई अब सशस्त्र ट्रेनिंग की जगह महत्वपूर्ण लोगों को टारगेट कर उन्हें जान से मारने की योजना बना रहा है. बिहार मॉड्यूल की जांच कर रही एनआईए को सनसनीखेज जानकारी मिली है कि सरकार की कार्रवाई के बाद पीएफआई धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए अब सिर्फ टार्गेट किलिंग पर ही काम कर रहा है.


लाइव टीवी

Trending news