Advertisement
photoDetails1hindi

भारत में 21 दिन के लिए लॉकडाउन: PM मोदी की वे 10 बातें, जो आपके लिए जानना बेहद हैं जरूरी

जानिए पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन में 10 बड़ी बातें क्या हैं.

21 दिन संभलना जरूरी

1/10
21 दिन संभलना जरूरी

पीएम ने कहा कि 21 दिन ना संभले तो 21 साल पीछे चले जाएंगे, कई परिवार तबाह हो जाएंगे. चाहें कुछ भी हो जाए, आपको घर पर ही रहना है.

लॉकडाउन है एक तरह का कर्फ्यू

2/10
लॉकडाउन है एक तरह का कर्फ्यू

पीएम ने कहा कि ये लॉकडाउन एक तरह का कर्फ्यू ही है. देश में लोग जहां हैं, वहीं रहें. ये लॉकडाउन जनता कर्फ्यू से ज्यादा सख्त होगा.

लक्ष्मण रेखा ना लांघें

3/10
लक्ष्मण रेखा ना लांघें

पीएम ने कहा कि घर की लक्ष्मण रेखा ना लांघें, तभी कोरोना से बच पाएंगे. कदम-कदम पर संयम बरतना होगा. आपको याद रखना होगा-जान है तो जहान है.

21 दिन में खत्म होगा कोरोना वायरस

4/10
21 दिन में खत्म होगा कोरोना वायरस

पीएम ने कहा कि कोरोना को खत्म करने के लिए 21 दिन जरूरी हैं. कोरोना का मतलब कोई रोड पर ना निकले. बाहर निकलना क्या होता है, ये भूल जाएं.

मरीजों से ज्यादा मेडिकल स्टाफ खतरे में

5/10
मरीजों से ज्यादा मेडिकल स्टाफ खतरे में

पीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ने की श्रृंखला को तोड़ना होगा. कोरोना से सिर्फ मरीजों को खतरा नहीं है बल्कि डॉक्टर, नर्स, पैथालॉजी और मेडिकल स्टाफ खतरे में काम कर रहे हैं.

कानूनों का पालन करें

6/10
कानूनों का पालन करें

पीएम ने कहा कि कानून और नियमों का पालन करें. अपना और अपनों का ध्यान रखिए, अफवाहों से दूर रहें.

संकल्प को मजबूत करने का समय

7/10
संकल्प को मजबूत करने का समय

पीएम ने कहा कि ये समय हमारे संकल्प और संयम को मजबूत करने का है.

कोरोना के संक्रमण को रोकना है

8/10
कोरोना के संक्रमण को रोकना है

पीएम मोदी ने कहा, 'आज रात 12 बजे से पूरे देश में लॉकडाउन होगा. यानी आज रात 12 बजे से घरों से बाहर निकलने पर पाबंदी होगी. ये लॉकडाउन पूरे 3 हफ्ते यानी 21 दिन के लिए होगा.'

सरकारी निर्देशों के पालन

9/10
सरकारी निर्देशों के पालन

पीएम ने कहा कि सरकारी निर्देशों के पालन से ही कोरोना पर लगाम लगेगी. कोरोना प्रभावित देशों से सीख लेनी होगी.

कोरोना वायरस

10/10
कोरोना वायरस

पीएम ने कहा कि आपको और आपके परिवार को बचाना मेरी प्राथमिकता है. घर से बाहर एक कदम कोरोना को आपके घर में ला सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़