Advertisement
trendingPhotos642691
photoDetails1hindi

Pics: राजस्थान से प्रयागराज की यात्रा पर निकले 64 टन वजनी हनुमान जी, संगम में लगाएंगे डुबकी

इस विशालकाय प्रतिमा को हाथीभाटा आश्रम से शहर में लाने के लिए चार क्रेन और 40 लोग लगाने पड़े. 

28 चक्कों वाला ट्राला

1/4
28 चक्कों वाला ट्राला

यात्रा रविवार दोपहर महंत बाबूगिरी के सानिध्य में रवाना हुई. इसे विशेष रूप से बनवाए गए 28 चक्कों वाले ट्राले में चार क्रेन और 40 लोगों की मदद से रखा गया. 

 

गूंजे जय हनुमान के नारे

2/4
गूंजे जय हनुमान के नारे

ट्राला आश्रम से रवाना हुआ तो शहर जय हनुमान के नारों से गूंज उठा. संकट मोचन मंदिर तक करीब 12 किलोमीटर की दूरी इसने करीब डेढ़ घंटे में तय की. 

 

2100 किमी की यात्रा

3/4
2100 किमी की यात्रा

मंगलपुरा के पास हाथीभाटा आश्रम से प्रतिमा को शहर में लाना आसान नहीं था. संकट मोचन हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी महाराज ने बताया कि 64 टन वजनी हनुमान जी की प्रतिमा को 2100 किमी की यात्रा तय करने में करीब एक माह का वक्त लगेगा. 

 

साथ चलेंगे महंत और भक्त

4/4
साथ चलेंगे महंत और भक्त

यात्रा के दौरान महंत बाबू गिरी और एक दर्जन से अधिक भक्त गाड़ियों में प्रतिमा के साथ-साथ चलेंगे. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़