Advertisement
trendingPhotos685083
photoDetails1hindi

राजनीति के बीच, जब सांसद ने खुद बसों को सैनिटाइज किया, PHOTOS

सांसद की इस पहल की सराहना शहरवासी भी कर रहे हैं.

100 बसों को सैनिटाइज किया

1/4
100 बसों को सैनिटाइज किया

सांसद एस. पी. सिंह बघेल आगरा के आईएसबीटी बस स्टैंड पहुंचे जहां उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर करीब 100 बसों को सैनिटाइज किया. 

450 श्रमिकों की मदद की

2/4
450 श्रमिकों की मदद की

साथ ही 450 श्रमिकों को बसों के माध्यम से मथुरा पहुंचवाया. सभी श्रमिकों के लिए भोजन और पानी की भी व्यवस्था की. ये सभी श्रमिक मथुरा से स्पेशल ट्रेन से पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए.

नगर निगम क्षेत्र को भी किया सैनिटाइज

3/4
नगर निगम क्षेत्र को भी किया सैनिटाइज

सांसद बघेल न सिर्फ बसों को सैनिटाइज कर रहे हैं, बल्कि नगर निगम क्षेत्र में भी खुद सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं.

पहल की सराहना शहरवासी भी कर रहे

4/4
पहल की सराहना शहरवासी भी कर रहे

जहां इन दिनों बसों की राजनीति सुर्खियों में है, वहीं आगरा लोकसभा के सांसद एस. पी. सिंह बघेल ने नई पहल की है. सांसद की इस पहल की सराहना शहरवासी भी कर रहे हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़