Advertisement
trendingPhotos816282
photoDetails1hindi

आशिकी का दिया ऐसा इम्‍तेहान, महबूब के लिए खरीद डाला चांद का 'टुकड़ा'

पत्नी के लिए कुछ खास करने की चाह में राजस्थान के एक शख्स ने चांद पर जमीन खरीद डाली. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 1 साल का समय लगा.

इसलिए खरीदी चांद पर जमीन

1/5
इसलिए खरीदी चांद पर जमीन

धर्मेंद्र ने बताया कि 24 दिसंबर को उनकी शादी की सालगिरह थी. वे अपनी पत्नी के लिए कार और ज्वैलरी जैसी सांसारिक चीजें गिफ्ट के रूप में न देकर कुछ खास करना चाहते थे. इसलिए, उन्होंने चांद पर जमीन खरीदने का फैसला किया.

जमीन के साथ मिली नागरिकता

2/5
जमीन के साथ मिली नागरिकता

इस जमीन को खरीदने के लिए धर्मेंद्र ने अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की एक फर्म लूना सोसाइटी इंटरनेशन से संपर्क किया. यह फर्म चांद पर एकड़ में जमीन बेचती है. लिहाजा इस फर्म से तीन एकड़ जमीन खरीदी. बता दें कि जमीन खरीदने की प्रकिया पूरे एक साल तक चली जिसके साथ उन्हें वहां की नागरिकता भी मिल गई.

किसी को नहीं थी इस गिफ्ट की कल्पना

3/5
किसी को नहीं थी इस गिफ्ट की कल्पना

धर्मेंद्र की पत्नी सपना अनीजा इस गिफ्ट को पाकर बेहद खुश हैं. उनका बताया कि शादी की हर वर्षगांठ पर उन्हें कुछ अलग गिफ्ट मिलता है. लेकिन इस बार ये गिफ्ट इतना नायाब होगा, इसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी.

इस तरह बनाया ये रिकॉर्ड

4/5
इस तरह बनाया ये रिकॉर्ड

वहीं धमेंद्र ने कहा, 'मुझे बहुत खुशी है. मुझे लगता है कि मैं चंद्रमा पर जमीन खरीदने वाला राजस्थान का पहला आदमी हूं.' इस चांद पर जमीन की रजिस्ट्री को देने के लिए समारोह का आयोजन भी किया गया था. 

बादलों के बीच मनाया समारोह

5/5
बादलों के बीच मनाया समारोह

समारोह में राशि एंटरटेनमेंट के कोसिनोक जैन ने इसी अंदाज में समारोह आयोजित किया. उन्होंने बादलों के बीच दोनों पति-पत्नी धर्मेंद्र और सपना को दिखाया और वहीं पर जमीन की रजिस्ट्री भी धर्मेंद्र से सपना को दिलवाई. इस समारोह में मौजूद रहे लोग नायाब तोहफे की और आयोजन की सराहना कर रहे थे.

ट्रेन्डिंग फोटोज़