बेंगलुरु: IT हब बेंगलुरु में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के तीन साल बाद महिला को पता चला कि उसका पति गे है. दरअसल, शख्स ने अपने परिवार वालों के कहने पर दबाव में आकर शादी तो कर ली थी लेकिन तीन साल बीत जाने पर भी पत्नी के साथ उसका रिश्ता नहीं बन पाया. पति के दूर-दूर रहने से पत्नी बेहद परेशान थी. ऐसे में उसे अपने पति पर शक होने लगा जिसके चलते उसने एक दिन पति का फोन खंगाल लिया और तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
28 वर्षीय पीड़ित महिला बेंगलुरु की एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती है. महिला ने गे डेटिंग ऐप्स पर अपने पति की प्रोफाइल देखने के बाद उससे तलाक मांगा है. उसने महिला हेल्पलाइन पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद बसवनागुडी पुलिस भी मामले की जांच कर रही है. उसने अपने पति के खिलाफ अदालत में तलाक की याचिका दायर करने का फैसला किया है.
महिला ने जून 2018 में 31 साल के शख्स से शादी की थी. पति की यह दूसरी शादी थी. महिला का आरोप है कि उसका पति गे है और शादी के समय उसने पत्नी से ये जानकारी छुपाई और उसके साथ धोखा किया.
महिला का कहना है कि उसकी शादी परिवार के बड़ों ने तय की थी और वह आदमी एक बड़े बैंक में काम करता था. शादी के बाद से ही पति ने पत्नी से दूरी बना ली. जब महिला उससे इस बारे में पूछती तो वह कहता कि उसकी पहली पत्नी ने उसे धोखा दिया है और वह अभी तक सदमे से नहीं उबर पाया है.
दिन ब दिन दोनों के रिश्ते और बिगड़ते चले गए. सच तो ये था कि महिला का पति गे था लेकिन इस बात को छिपाने के लिए उसने महिला से लड़ाई-झगड़े शुरू कर दिए. यहां तक कि वह बात-बात पर अपनी पत्नी चिल्लाने लगा और उसपर बेहूदा आरोप भी लगाने शुरू कर दिए.
कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान, महिला का अपने पति पर शक और गहरा गया जिसके बाद उसने उसका फोन चेक करना शुरू कर दिया. फोन चेक करते ही महिला के होश उड़ गए. महिला ने देखा कि उसके पति ने गे डेटिंग ऐप्स पर अपनी प्रोफाइल डाली है और वह कई लोगों के साथ चैट कर रहा था.
लॉकडाउन हटने के बाद उसने अपने पति के खिलाफ महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, शुरुआत में शख्स ने अपने यौन रूझान को स्वीकार करने से इनकार कर दिया, लेकिन बाद में उसने मान लिया कि उसने अपनी प्रोफाइल गे डेटिंग ऐप्स पर डाल रखी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़